Most Educated IPS Officer: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IPS ऑफिसर कौन हैं? नाम जानकर दोगुनी कर देंगे तैयारी!
भारत के ये Most Educated IPS Officers हमें यह सिखाते हैं कि UPSC पास करना एक शुरुआत है लेकिन समाज में बदलाव लाने के लिए शिक्षा को निरंतर जारी रखना और आत्मविकास करना भी उतना ही जरूरी है. अगर आपका सपना भी IPS बनने का है तो इन अफसरों की तरह शिक्षा को हथियार बनाएं और अपने जुनून को सेवा से जोड़ें.
By Shubham | July 8, 2025 10:46 AM
Most Educated IPS Officer in Hindi: IPS यानी Indian Police Service एक ऐसा प्रोफेशन जो देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज को बेहतर बनाने का भी काम करता है. UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास करने के बाद कोई IPS अधिकारी बनता है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी ऊंचाइयों को छुआ है. आज हम जानेंगे भारत के सबसे अधिक पढ़े-लिखे IPS अधिकारियों के बारे में, जिनकी शिक्षा, समर्पण और सेवाभाव हर युवा को प्रेरित करता है.
Dr Kiran Bedi (भारत की पहली महिला IPS)
डॉ. किरण बेदी न सिर्फ पहली महिला IPS बनीं, बल्कि उन्होंने पुलिस प्रशासन में कई सुधार किए. उन्होंने तिहाड़ जेल में रिफॉर्म लाकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई. उनके पास PhD होने के साथ-साथ कानून और राजनीति विज्ञान की भी डिग्री है.
बैच: 1972
कैडर: AGMUT
शिक्षा: BA (English Honours) – Government College for Women, MA (Political Science) – Panjab University, LLB– Faculty of Law, Delhi University, PhD – IIT Delhi (Social Sciences).
डॉ अजय कुमार ने मेडिकल की पढ़ाई की, डॉक्टर बने, फिर UPSC क्लियर कर IPS बने और बाद में झारखंड से सांसद भी रहे. उन्होंने राजनीति और सेवा दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया.
बैच: 1986
कैडर: झारखंड
शिक्षा: MBBS – JIPMER, Puducherry, पूर्व डॉक्टर, फिर IPS अधिकारी और इसके बाद सांसद और राजनीतिक नेता.