Nuclear Bomb: पाकिस्तानी परमाणु परीक्षण
- Chagai-I: 28 मई 1998
- स्थान: Ras Koh Hills, चागाई जिले, बलोचिस्तान, पाकिस्तान
- यह पहले सार्वजनिक रूप से होने वाले परीक्षण थे जिसमें पांच भूमिगत विस्फोट शामिल थे.
- Chagai-II: 30 मई 1998 (दो दिन बाद)
- स्थान: Kharan Desert, बलोचिस्तान में स्थित मरुस्थल
- इस परीक्षण में केवल एक देशीय निर्माण की गई परमाणु इकाई का विस्फोट हुआ.
- यह दोनों परीक्षण भारत के Pokhran-II (11 और 13 मई 1998) के बाद के जवाब के रूप में थे.
यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?
क्यों किया गया था परीक्षण?
पाकिस्तानी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका, जापान और अन्य देशों द्वारा लागू आर्थिक प्रतिबंधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था. इसके अलावा पाकिस्तान दुनिया का सातवां परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया. बाद में दोनों देशों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रिजाॅल्यूशन 1172 (6 जून 1998) लागू हुई और इसमें दोनों को परीक्षण रुकवाने और संयम बरतने का निर्देश दिया गया.
Nuclear Bomb: कई देश हुए सतर्क
भारत ने पोखरण में सबकुछ साबित कर दिया था लेकिन पाकिस्तान ने जवाब में Chagai Hills और Kharan Desert में परमाणु परीक्षण कर इतिहास रचा. ये उपयोग सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं था. पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया के परमाणु संतुलन को बदल दिया और कई देशों को सतर्क किया.
नोट- भारत और पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.