OK Full Form in Hindi: OK का फुल फॉर्म क्या होता है?
“OK” का सबसे लोकप्रिय और स्वीकार्य फुल फॉर्म OK- Oll Korrect है. हालांकि यह “All Correct” का गलत लिखा गया रूप है. इसके अलावा भी ओके की फुल-फाॅर्म हो सकती हैं. कई बार इसे ऑलिवर किंग (Oliver King) भी कहा जाता है. OK की शुरुआत एक मजाकिया और ट्रेंडी तरीका था “All Correct” को कहने का जो 1830 के दशक में अमेरिका के अखबारों में शुरू हुआ था.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan में RPSC से कौन सी पोस्ट मिलती है? ऐसे सच होता है Sarkari Naukri का सपना
OK Meaning in Hindi: OK का मतलब क्या होता है?
Meaning Of OK देखी जाए तो Oll Korrect ही है. OK दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में से एक है. इसे लगभग हर भाषा में समझा और प्रयोग किया जाता है. चाहे कोई इंग्लिश बोले या न बोले, लेकिन “OK” सबको समझ में आता है.
यह भी पढ़ें- PM Modi Rozgar Mela 2025: 16वें रोजगार मेले में इतने लोगों को नियुक्ति पत्र, इन विभागों में JOB पोस्टिंग
OK के अन्य फुल फॉर्म (OK Full Form in Hindi)
हालांकि “Oll Korrect” ही सबसे अधिक बोली जाने वाली फुल फॉर्म है, फिर भी कई लोग अन्य फुल फॉर्म भी इस्तेमाल करते हैं और इसका ट्रेंड भी देखा गया है-
- OK – Objection Killed
- OK – Order Known
- OK – Only Kidding
- OK – Outstanding Knowledge (कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच प्रचलित).
नोट- OK Full Form की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.