General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

General Knowledge: पाकिस्तान में 15 साल से पुरानी पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों को चलाने की अनुमति नहीं है. वहां इन्हें एंड ऑफ लाइफ व्हीकल माना जाता है. बढ़ती महंगाई और ईंधन के दामों को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर झुक रहे हैं.

By Pushpanjali | July 5, 2025 8:22 AM
an image

General Knowledge: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पुराने वाहनों पर सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली में 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को चलाने पर रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉगनिशन (ANPR) कैमरों के जरिए लागू किया जा रहा है. हालांकि यह फैसला लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन आम लोगों के बीच इसको लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है.

अब सवाल उठता है कि क्या ऐसा ही कोई नियम पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लागू है? आइए जानते हैं वहां क्या नियम हैं पेट्रोल और डीजल वाहनों को लेकर.

पाकिस्तान में क्या है नियम?

पाकिस्तान में फिलहाल पुराने वाहनों को लेकर दिल्ली जैसी सख्ती तो नहीं है, लेकिन वहां भी कुछ सामान्य दिशा-निर्देश हैं जो वाहनों की उम्र से जुड़े हैं. पाकिस्तान सरकार के अनुसार, 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कारें और 10 साल से पुरानी डीजल कारें “एंड ऑफ लाइफ व्हीकल” मानी जाती हैं. यानी, इन्हें सार्वजनिक सड़कों पर चलाने की अनुमति नहीं होती. यह नियम पूरे पाकिस्तान में लागू होता है, भले ही वाहन की फिटनेस अच्छी क्यों न हो.

महंगाई ने बढ़ाई मुश्किलें, इलेक्ट्रिक की ओर रुख

पाकिस्तान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. वहां पर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जरूरी चीजें जैसे आटा, चावल, दाल और गैस सिलेंडर आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुके हैं. इन हालातों में अब लोग इलेक्ट्रिक और CNG गाड़ियों की ओर रुख करने लगे हैं.

पाकिस्तान सरकार भी अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है, ताकि ईंधन की लागत और वायु प्रदूषण—दोनों पर काबू पाया जा सके.

पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल

पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version