PM Yuva 3.0 in Hindi: क्या है पीएम युवा योजना 3.0? शिक्षा मंत्रालय की पहल पर युवा लेखकों को मिलेगा ये अवसर

PM Yuva 3.0 स्कीम शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना का उद्देश्य 30 साल से कम उम्र के महत्वाकांक्षी युवा लेखकों को पढ़ने, लिखने और किताबों के समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है. इसलिए यहां आप पीएम युवा योजना (PM Yuva 3.0 in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे.

By Shubham | March 16, 2025 5:46 PM
an image

PM Yuva 3.0 in Hindi: पीएम-युवा 3.0 योजना प्रधानमंत्री द्वारा युवा लेखकों को मार्गदर्शन देने के लिए शुरू की गई है. PM Yuva 3.0 स्कीम शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना का उद्देश्य 30 साल से कम उम्र के महत्वाकांक्षी युवा लेखकों को पढ़ने, लिखने और किताबों के समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है. इसलिए यहां आप पीएम युवा योजना (PM Yuva 3.0 in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे.

इसलिए की गई पहल (PM-YUVA 3.0 in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम-युवा के पहले दो दौर बहुत सफल रहे और इसमें बड़ी संख्या में युवा लेखकों ने भाग लिया. अब पीएम-युवा 3.0 कार्यक्रम के तहत भारतीय संस्कृति और ज्ञान प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे लेखकों का समूह तैयार किया जाएगा, जो विभिन्न विषयों पर लेखन कर सकें.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

पीएम-युवा 3.0 योजना: ऑथर सेलेक्शन और थीम

पीएम-युवा 3.0 योजना (PM-YUVA 3.0 in Hindi) में ऑथर सेलेक्शन और थीम इस प्रकार है-

1. राष्ट्र निर्माण में भारतीय प्रवासियों की भूमिका: 10 लेखक

2. भारतीय ज्ञान प्रणाली में 20 लेखक

3. 20 लेखक- आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025).

पीएम-युवा 3.0 योजना: 50 लेखकों का होगा चयन

इस पहल की घोषणा 11 मार्च 2025 को की गई थी. इस कार्यक्रम का लक्ष्य 11 मार्च से 10 अप्रैल 2025 के बीच mygov.in पर आयोजित होने वाली “अखिल भारतीय प्रतियोगिता” के माध्यम से 50 लेखकों का चयन करना है. चुने गए उम्मीदवारों की सूची मई या जून 2025 में सार्वजनिक की जाएगी, जबकि प्रस्तावों का मूल्यांकन अप्रैल 2025 में किया जाएगा.

विश्व पुस्तक मेले में होगा राष्ट्रीय शिविर का आयोजन

प्रत्येक युवा लेखक 30 जून 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक एक प्रसिद्ध साहित्यिक चरित्र से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा. मार्गदर्शन के तहत वर्ष 2026 में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के दौरान पीएम-युवा 3.0 लेखकों के लिए राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Sunita Williams Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुनीता विलियम्स? ‘अंतरिक्ष उड़ान’ के लिए ली ये डिग्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version