RBI Deputy Governor Poonam Gupta Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं RBI की डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता? World Bank और IMF में भी कर चुकी हैं काम

RBI Deputy Governor Poonam Gupta Education in Hindi: पूनम गुप्ता ने अर्थशास्त्र में गहरी पढ़ाई की है. उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, कॉलेज पार्क से 1998 में पीएचडी की डिग्री ली. इससे पहले, उन्होंने 1995 में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से एम.ए. और 1991 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एम.ए. किया. आइए जानते हैं उनकी शिक्षा से जुड़ी खास बातें.

By Shubham | April 3, 2025 4:47 PM
an image

RBI Deputy Governor Poonam Gupta Education in Hindi: केंद्र सरकार ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक पूनम गुप्ता को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 7-9 अप्रैल 2025 को होने वाली महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले हुई है. पूनम ने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त की और विश्व बैंक (World Bank) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भी काम किया है. आइए जानते हैं उनकी शिक्षा और करियर से (RBI Deputy Governor Poonam Gupta Education) जुड़ी खास बातें.

कौन हैं पूनम गुप्ता? (RBI Deputy Governor Poonam Gupta in Hindi)

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूनम गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का नेतृत्व करने से पहले उन्होंने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में ग्लोबल मैक्रो और मार्केट रिसर्च के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें- Dr. Ambedkar Education Qualification: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा बोलने वाले ‘बाबा साहेब’ आंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियां

पूनम गुप्ता की शिक्षा (RBI Deputy Governor Poonam Gupta Education)

पूनम गुप्ता ने इकोनाॅमिक्स में पढ़ाई की है. उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, कॉलेज पार्क से 1998 में पीएचडी की डिग्री ली और इसमें उनका मुख्य विषय इंटरनेशनल बिजनेस, फाइनेंस और मैक्रोइकॉनॉमिक्स था. इससे पहले उन्होंने 1995 में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से एम.ए. और 1991 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एम.ए. किया. उनकी पढ़ाई की शुरुआत हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई थी, जहां से उन्होंने 1989 में अर्थशास्त्र में बी.ए. किया. 

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में रहीं रिसर्चर (Poonam Gupta)

1998 में पूनम गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में एक्सिम बैंक पुरस्कार भी मिला. वह इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में रिसर्चर भी रही हैं.

यह भी पढ़ें- Essay on Ram Navami in Hindi 2025: रामनवमी पर निबंध ऐसे लिखें छात्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version