कहां स्थित है यह स्कूल? (School of Kings)
Institut Le Rosey स्विट्जरलैंड के रोले (Rolle) नामक शहर में स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है. इसकी स्थापना 1880 में पॉल-एमिल कार्नेल ने की थी. यह स्कूल गर्मियों में रोले के पुराने किले में और सर्दियों में गस्टाड (Gstaad) नाम के स्की रिसॉर्ट में शिफ्ट हो जाता है.
School of Kings की कितनी है फीस? ( Most Expensive School)
Le Rosey की सालाना फीस लगभग 132,000 USD यानी कि 1,13,73,780 रुपये है. यह इसे दुनिया का सबसे महंगा स्कूल बनाता है. इस फीस में रहना, खाना, पढ़ाई, स्की ट्रेनिंग, हॉर्स राइडिंग जैसी कई सुविधाएं शामिल होती हैं.
ग्लोबल स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल नियम
School of Kings Le Rosey में लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं और खास बात यह है कि कोई भी देश 10 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को इस स्कूल में नहीं भेज सकता. इसका मकसद इंटरनेशनल डाइवर्सिटी को बनाए रखना है. यहां फ्रेंच और इंग्लिश भाषा में पढ़ाई होती है.
यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs 2025: घर बैठे 50,000 तक कमाने का मौका, ट्रेंड कर रहीं ये ऑनलाइन नौकरियां
मौसम के साथ बदलता कैंपस (School of Kings)
Le Rosey का कैंपस मौसम के अनुसार बदलता है. जनवरी से मार्च तक पूरा स्कूल बर्फीले स्की रिसॉर्ट गस्टाड में चला जाता है, जहां बच्चों को स्कीइंग जैसे ऐक्टिविटी भी सिखाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Bank PO Preparation Tips in Hindi: कैसे बनें बैंक ऑफिसर? जानिए तैयारी के सबसे आसान तरीके
क्यों है Le Rosey खास? (School of Kings)
- शाही परिवारों और अरबपतियों के बच्चे यहां पढ़ते हैं
- स्टूडेंट्स को रॉयल लाइफस्टाइल सिखाई जाती है
- स्पोर्ट्स, आर्ट्स, लैंग्वेज और लीडरशिप का बेस्ट कॉम्बिनेशन मिलता है.
नोट- School of Kings की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.