SSC के लिए क्या पढ़ना चाहिए? जीके के ये 30 सवाल कराएंगे आपका अच्छा स्कोर

SSC परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं? जनरल नॉलेज (GK) सेक्शन में अच्छा स्कोर पाना चाहते हैं? तो ये 30 सवाल आपकी तैयारी को नई दिशा देंगे. इतिहास, भूगोल से लेकर करंट अफेयर्स तक, ये सवाल बार-बार पूछे जाते हैं. जानिए SSC GK में क्या पढ़ना है और कैसे करें स्मार्ट प्रैक्टिस.

By Shubham | July 20, 2025 2:18 PM
an image

SSC General Knowledge Questions 2025 in Hindi: भारत में सरकारी नौकरी करने की तैयारी के लिए SSC (Staff Selection Commission) की परीक्षाएं भारत के लाखों युवाओं का सपना होती हैं. SSC CGL, CHSL, MTS, GD Constable जैसी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज (GK) एक अहम भूमिका निभाता है. अगर आप 2025 में SSC परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि कौन-से टॉपिक और प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको SSC के लिए जरूरी GK विषयों की जानकारी और 30 महत्वपूर्ण सवालों (SSC General Knowledge Questions 2025 in Hindi) की लिस्ट दे रहे हैं.

SSC GK में क्या-क्या पढ़ना चाहिए?

SSC के जनरल नॉलेज सेक्शन में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय संविधान, अर्थशास्त्र और खेल जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इतिहास (History), भूगोल (Geography), विज्ञान (Science), भारतीय संविधान और राजनीति और अर्थव्यवस्था (Economy) के बारे में अडेट रहना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर…जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण

SSC General Knowledge Questions 2025 in Hindi

एसएससी की तैयारी के लिए SSC General Knowledge Questions 2025 in Hindi इस प्रकार दिए जा रहे हैं-

प्रश्नउत्तर
भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
संविधान दिवस कब मनाया जाता है?26 नवंबर
योजना आयोग की जगह किसे लाया गया?नीति आयोग
भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?गंगा
DNA की खोज किसने की थी?वॉटसन और क्रिक
राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?29 अगस्त
ISRO का फुल फॉर्म क्या है?Indian Space Research Organisation
‘जाति तोड़ो आंदोलन’ किसने शुरू किया?डॉ. भीमराव अंबेडकर
पहला भारतीय नोबेल विजेता कौन था?रवींद्रनाथ टैगोर
भारत में योजना की शुरुआत कब हुई?1951
हड़प्पा सभ्यता किस युग की है?कांस्य युग
संविधान में कितने मौलिक अधिकार हैं?6
किसे ‘भारत का लोहे का आदमी’ कहा जाता है?सरदार पटेल
संसद के कितने सदन होते हैं?2 (लोकसभा और राज्यसभा)
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?एशिया
अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है?सल्फर डाइऑक्साइड
‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया?लाल बहादुर शास्त्री
भारत की राजधानी कब बनी दिल्ली?1911
ओलंपिक 2024 कहां हुआ?पेरिस (अपेक्षित)
लाल किला किसने बनवाया?शाहजहां
भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?बाघ
GST कब लागू हुआ?1 जुलाई 2017
भू-स्थिर उपग्रह किस ऊंचाई पर होता है?लगभग 36,000 किमी
गोलगुंबज कहां स्थित है?बीजापुर
UNO का मुख्यालय कहां है?न्यूयॉर्क
दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी?12 मार्च 1930
वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?(2025 तक अपडेटेड जानकारी डालें)
‘एकला चलो रे’ गीत किसने लिखा?रवींद्रनाथ टैगोर
भारत का पहला उपग्रह कौन-सा था?आर्यभट्ट
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?8,848.86 मीटर

क्यों पढ़ना है जरूरी है? (SSC GK in Hindi)

SSC परीक्षा में सफलता के लिए जनरल नॉलेज का मजबूत आधार होना जरूरी है. ऊपर दिए गए टॉपिक और प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और नियमित रूप से करेंट अफेयर्स की प्रैक्टिस करें. ये 30 सवाल आपके स्कोर को मजबूत बनाने में मदद करेंगे. तैयारी जारी रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें.

यह भी पढ़ें- Top 100 GK Questions in Hindi 2025: सामान्य ज्ञान के 100 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, आपके लिए एक बेहतरीन तैयारी गाइड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version