General Knowledge: दुनिया के सबसे बड़े चायप्रेमी यहां रहते हैं, जानिए कौन सा देश है नंबर 1

General Knowledge: चाय की बात हो और भारत का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान, चाय हर भारतीय की जरूरत है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा चाय कौन पीता है? नहीं, वो देश भारत नहीं है... और चीन भी नहीं!

By Pushpanjali | July 17, 2025 12:03 PM
an image

General Knowledge: भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि हर दिन की शुरुआत का ज़रिया है. यहां लगभग 70% लोग सुबह की शुरुआत चाय से ही करते हैं. चाहे सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में चाय का स्वाद लोगों को सुकून देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा चाय किस देश में पी जाती है?

आपका जवाब शायद चीन हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है. चाय की सबसे ज्यादा खपत वाले देश की लिस्ट में एक और नाम है जो चीन से आगे निकल चुका है.

जानिए कौन है असली ‘Tea Lover’ देश

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये (Turkey) वह देश है जहां प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा चाय पी जाती है. तुर्की के लोग औसतन हर साल लगभग 3.2 किलो चाय प्रति व्यक्ति पी जाते हैं. वहां चाय पीना केवल एक आदत नहीं, बल्कि संस्कृति का हिस्सा है.

भारत भी इस सूची में शामिल है लेकिन प्रति व्यक्ति खपत के मामले में तुर्की, आयरलैंड और यूके जैसे देशों से पीछे है. भारत में बड़ी जनसंख्या के कारण कुल चाय की खपत ज़रूर अधिक है, लेकिन प्रति व्यक्ति खपत में हम थोड़ा पीछे हैं.

भारत और चीन की पोजिशन

चाय उत्पादन की बात करें तो चीन पहले और भारत दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन खपत में ये देश पीछे रह जाते हैं.

  • चीन इस लिस्ट में 19वें स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति सालाना चाय की खपत सिर्फ 0.57 किलो है.
  • भारत 23वें स्थान पर है, जहां एक व्यक्ति सालाना केवल 0.32 किलो चाय पीता है.

ये जानकारियां हैरान कर सकती हैं, खासकर जब हम मानते हैं कि भारत में चाय सबसे ज्यादा पी जाती है. लेकिन असल आंकड़े कुछ और ही कहानी बताते हैं.

Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read: S Jaishankar Salary: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! मिलती हैं ये VIP सुविधाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version