Today In History 15th February: आज ही के दिन उर्दू और फारसी साहित्य के महान शायर का निधन हुआ था

Today In History 15th February: उर्दू और फारसी के महान शायर मिर्जा गालिब का जन्म आज ही के दिन हुआ था. इस लेख के जरिए आप आज के इतिहास और इस दिन जन्में और मरने वाली हस्तियों के बारे में जान सकेंगे.

By Govind Jee | February 15, 2025 9:49 AM
an image

Today In History 15th February: जब हम इतिहास के पन्नों को पलटते हैं तो हमें उस आईने में हजारों ऐसी कहानियां नजर आती हैं, जहां भविष्य के पन्नों के लिए कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनसे हमें सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए और ऐसी कोई गलती नहीं दोहरानी चाहिए जिससे हम वर्तमान समय से पीछे चले जाए. आज इस लेख के माध्यम से हम देश-विदेश की ऐसी ही महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ-साथ इस दिन जन्मी महान हस्तियों और निधन वाले व्यक्तित्वों के बारे में जानेंगे.

Today In History 15th February: महान शायर मिर्जा गालिब का आज ही के दिन हुआ था निधन

मिर्जा गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था और उनका निधन 15 फ़रवरी , 1869 दिल्ली भारत मे हुआ था. मिर्जा गालिब का जन्म एक सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ था और उनका नाम मिर्जा असदुल्लाह बेग खान था, वे उर्दू और फारसी के एक प्रसिद्ध भारतीय कवि थे. गालिब, जिसका अर्थ है “प्रभावशाली”, को इस उपनाम से भी जाना जाता था. बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय ने गालिब को दबीर-उल-मुल्क और नज्म-उद-दौला की उपाधि से सम्मानित भी किया था. गालिब ने 11 साल की उम्र में कविता लिखना शुरू कर दिया था और उनकी गजलें जीवन के हर पहलू में जीवन के दर्शन और संघर्ष को दर्शाती हैं। उन्हें सबसे प्रभावशाली उर्दू कवियों में से एक माना जाता है.

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 15 फरवरी को घटित हुए उल्लेखनीय घटनाएं

15 फरवरी 1564 को महान खगोलशास्त्री गैलीलियो का जन्म हुआ था.
15 फरवरी 1677 को अंग्रेज राजा चार्ल्स द्वितीय ने फ्रांस के खिलाफ डचों के साथ गठबंधन किया था.
15 फरवरी 1763 को ऑस्ट्रिया और प्रशिया के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.
15 फरवरी 1764 को अमेरिका में सेंट लुइस शहर की स्थापना की गई थी.
15 फरवरी 1798 को फ्रांस ने रोम पर कब्जा कर लिया और इसे गणराज्य घोषित कर दिया गया था.
15 फरवरी 1806 को फ्रेंको-प्रशिया संधि के बाद प्रशिया ने ब्रिटिश जहाजों के लिए अपने बंदरगाह बंद किए गए थे.

आज के दिन जन्में महान हस्ती और निधन होने वाले व्यक्तिव

इस दिन यानी 15 फरवरी, 1924 को भारतीय कलाकार और आधुनिक भारतीय कला के प्रणेता के.जी. सुब्रमण्यम का जन्म हुआ था.

15 फरवरी, 1939 को मलयालम लेखक और फिल्म निर्देशक सी. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था.

15 फरवरी, 1947 को भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रणधीर कपूर का जन्म हुआ था.

इस दिन यानी 15 फरवरी, 1948 को भारतीय कवि सुभद्रा कुमारी चौहान, जिन्हें “झांसी की रानी” कविता के लिए जाना जाता है, का निधन हुआ था.

15 फरवरी, 1981 को भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक का जन्म हुआ था.

15 फरवरी, 1982 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री मीरा जैस्मीन का जन्म हुआ था.

15 फरवरी, 2009 को अलवर के अंतिम शासक महाराजा तेज सिंह प्रभाकर बहादुर का निधन हुआ था.

15 फरवरी, 2022 को बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की आयु में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण निधन हो गया था.

पढ़ें: मास्टर बनना चाहते हैं! आपके लिए है खुशखबरी, जल्द शुरू होने जा रही है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version