Today in History 5 August: 5 अगस्त भारत के इतिहास में क्यों है खास, देखें इस दिन का विशेष महत्व
Today in History 5 August: भारत के लिए 5 अगस्त का दिन क्यों है खास? आज के दिन भारत के इतिहास में कई अहम एतिहासिक निर्णय लिए गए, देखें खबर विस्तार से.
By Pranav Aditya | August 5, 2024 7:54 AM
Today in History 5 August: भारत में 15 अगस्त, 26 जनवरी जैसे दिन आमतौर पर लोगों के लिए विशेष दिन होता है, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के रूप में लोग आजादी के लिए बलिदान करनेवाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते है, उनके संगर्षों को नमन करते है पर क्या आप जानते है, भारत के इतिहास में 5 अगस्त के दिन का भी खास महत्व है, क्या है इस दिन की विशेष उपलब्धि.आइए देखते है 5 अगस्त यानी आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व.आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में कुछ ऐसे ऐसे अहम फैसले लिए गए जो एतिहासिक हो गए.आज के दिन ही 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया और आज ही के दिन 2020 में 5 अगस्त को प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया था.
Today in History 5 August: यहां देखें 5 अगस्त को देश दुनिया में घटित हुई महत्वपूर्ण घटनाएं
•आज ही के दिन 1991 में न्यायमूर्ति लीला सेठ भारतीय हाई कोर्ट दिल्ली की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश बनी थीं.
•आज के दिन 1974 में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का जन्म हुआ था.
•1901 में आज के दिन 5 अगस्त को भारत के प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी द्वारका प्रसाद मिश्रा का जन्म हुआ था.
•आज के दिन 1914 में पहली इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट अमेरिका में लगाई गई थी.
•1921 में 5 अगस्त यानी आज के दिन अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
•2011 में आज के दिन ही नासा के वैज्ञानिकों के द्वारा मंगल ग्रह पर पानी होने का साइंस पत्रिका में दावा किया गया था.
•अमेरिकी नील एल्डन आर्मस्ट्रांग का जन्म आज ही के दिन हुआ था.वह एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, इंजीनियर और वैमानिकी अनुसंधान पायलट रहे, पहले ऐसे व्यक्ति बने जिन्होंने चंद्रमा पर पहली बार कदम रखा.
•आज ही के दिन 5 अगस्त को भारतीय पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का जन्म हुआ था. वे भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यम-तेज गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा रहें.