World Best Airlines: ये हैं दुनिया की 10 सबसे भरोसेमंद एयरलाइंस, जानें भारत की पोजिशन

World Best Airlines: हाल ही में जारी दुनिया की टॉप 10 एयरलाइंस की लिस्ट में भारत की कोई भी एयरलाइन शामिल नहीं हो पाई है. सुरक्षा, सेवा और सुविधा जैसे मानकों पर कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस जैसी कंपनियों ने बाजी मारी है, जबकि भारतीय कंपनियां पिछड़ गईं.

By Pushpanjali | June 20, 2025 8:03 AM
an image

World Best Airlines: हाल ही में भारत में हुए एक बड़े विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अहमदाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई, जिसमें 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से लगातार देश में एयर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. खासकर एयर इंडिया समेत अन्य फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की खबरें भी सामने आई हैं. इसी बीच वर्ल्ड एयरलाइंस रैंकिंग 2025 की टॉप 10 सूची जारी हुई है, जिसमें एक भी भारतीय एयरलाइन शामिल नहीं है.

आइए जानते हैं वो टॉप 10 इंटरनेशनल एयरलाइंस, जिन्हें यात्रियों की सुरक्षा, सर्विस और सुविधा के लिए सबसे बेहतर माना गया है

1. कतर एयरवेज (Qatar Airways)

कतर की सरकारी एयरलाइन, जो अपने अल्ट्रा-मॉडर्न बेड़े और विश्व स्तरीय कस्टमर सर्विस के लिए मशहूर है.

2. सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines)

दुनिया की दूसरी बेस्ट एयरलाइन, अपने केबिन क्रू की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और शानदार उड़ान अनुभव के लिए प्रसिद्ध.

3. कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific)

हांगकांग की यह एयरलाइन अपनी सख्त ट्रेनिंग और कम दुर्घटनाओं की दर के लिए जानी जाती है.

4. अमीरात एयरलाइंस (Emirates)

यूएई की यह कंपनी दुनिया की सबसे एडवांस वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट्स का संचालन करती है.

5. ऑल निप्पॉन एयरवेज (All Nippon Airways – ANA)

जापान की यह एयरलाइन समय पालन और सुरक्षा मानकों में बेहद आगे मानी जाती है.

6. टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines)

120+ देशों में अपनी सेवा देने वाली यह एयरलाइन अपने बेहतरीन नेटवर्क और आधुनिक विमानों के लिए प्रसिद्ध है.

7. कोरियन एयर (Korean Air)

दक्षिण कोरिया की यह प्रमुख एयरलाइन लगातार अपनी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर कर रही है.

8. जापान एयरलाइंस (Japan Airlines)

फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त यह एयरलाइन प्रीमियम सेवाएं और उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव के लिए जानी जाती है.

9. एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways)

अबूधाबी स्थित यह एयरलाइन लक्जरी, सर्विस क्वालिटी और इन-फ्लाइट कंफर्ट के लिए लोकप्रिय है.

10. हैनान एयरलाइंस (Hainan Airlines)

चीन की यह कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन है, जो अपने साइलेंट और सुरक्षित फ्लाइट्स के लिए पहचानी जाती है.

Also Read: Air Crash Analysis: कौन-से देश हैं सबसे ज्यादा विमान दुर्घटनाओं के शिकार? जानिए रिपोर्ट में भारत की स्थिति

Also Read: Air India Pilot Salary: एयर इंडिया के पायलट को कितनी मिलती है सैलरी? सेलेक्शन प्रोसेस और सुविधाएं कर देंगी हैरान!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version