Top 50 Constitution GK Questions in Hindi: भारतीय संविधान से जुड़े टॉप 50 प्रश्न और उत्तर जो परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

यदि आप UPSC, SSC, रेलवे या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय संविधान से जुड़े सवाल आपकी सफलता की कुंजी हो सकते हैं. इस लेख में हम आपको लेकर आए हैं Top 50 Constitution GK Questions in Hindi जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. यहां रिसर्च के आधार पर Top 50 Constitution GK Questions in Hindi के बारे में बताया जा रहा है.

By Shubham | July 13, 2025 1:26 PM
an image

Top 50 Constitution GK Questions in Hindi: भारतीय संविधान (Indian Constitution) को दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान कहा जाता है. यह भारत के शासन की नींव है. यह नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और सरकार की संरचना को निर्धारित करता है. भारत के संविधान (Samvidhan GK Question in Hindi) के बारे में हर नागरिक को पता होना चाहिए क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे, बैंकिंग आदि में संविधान से संबंधित जनरल नाॅलेज प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं. इसलिए इस लेख में आपके लिए भारत के संविधान से जुड़े टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 50 Constitution GK Questions in Hindi) और उनके उत्तर दिए जा रहे हैं जिससे आपकी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूती मिलेगी.

भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न (Top 50 Constitution GK Questions in Hindi)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर भारत के संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (Samvidhan GK Question in Hindi) यहां टेबल में दिए जा रहे हैं-

प्रश्नउत्तर
भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?26 जनवरी 1950
भारतीय संविधान को कब अपनाया गया था?26 नवंबर 1949
भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?डॉ. राजेंद्र प्रसाद
भारतीय संविधान के निर्माता कौन कहलाते हैं?डॉ. भीमराव अंबेडकर
भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?25 भाग
भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?448 अनुच्छेद (104वें संशोधन तक)
भारतीय संविधान में कितनी अनुसूची हैं?12 अनुसूची
भारतीय संविधान का प्रस्तावना किसे कहा जाता है?संविधान की आत्मा
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों से संबंधित है?अनुच्छेद 12 से 35
भारतीय संविधान में नीति निदेशक सिद्धांत किस भाग में हैं?भाग IV
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस भाग में हैं?भाग IVA
भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान किस अनुच्छेद में हैं?अनुच्छेद 352 से 360
भारतीय संविधान में नागरिकता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 5 से 11
भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के निर्वाचन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 54
भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 75
भारतीय संविधान में संसद की शक्तियां किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?अनुच्छेद 79 से 122
भारतीय संविधान में राज्यपाल का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 153 से 162
भारतीय संविधान में उच्चतम न्यायालय का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 124 से 147
भारतीय संविधान में राज्य विधायिका का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 168 से 212
भारतीय संविधान में वित्त आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 280
भारतीय संविधान में निर्वाचन आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 324
भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 315 से 323
भारतीय संविधान में आधिकारिक भाषा का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 343 से 351
भारतीय संविधान में विशेष प्रावधानों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 370 से 371A
भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में वर्णित है?अनुच्छेद 368
भारतीय संविधान में पंचायतों का प्रावधान किस भाग में है?भाग IX
भारतीय संविधान में नगरपालिकाओं का प्रावधान किस भाग में है?भाग IXA
भारतीय संविधान में सहकारी समितियों का प्रावधान किस भाग में है?भाग IXB
भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 330 से 342
भारतीय संविधान में संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किस सूची में है?समवर्ती सूची
भारतीय संविधान में आपातकालीन शक्तियाँ किस अनुच्छेद में हैं?अनुच्छेद 352, 356, 360
भारतीय संविधान में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 356
भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 360
भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर कौन सा अनुच्छेद संरक्षण प्रदान करता है?अनुच्छेद 32
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 14
भारतीय संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 19
भारतीय संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 23 और 24
भारतीय संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 25 से 28
भारतीय संविधान में सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार किस अनुच्छेद में हैं?अनुच्छेद 29 और 30
भारतीय संविधान में संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 32
भारतीय संविधान में नीति निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य क्या है?राज्य को सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की दिशा में मार्गदर्शन करना
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है?11 मौलिक कर्तव्य
भारतीय संविधान में पहली बार संशोधन कब हुआ था?1951
भारतीय संविधान में अब तक कितने संशोधन हो चुके हैं?104 संशोधन (2020 तक)
भारतीय संविधान में प्रस्तावना में कौन-कौन से शब्द शामिल हैं?संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य
भारतीय संविधान में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द कब जोड़ा गया था?42वें संशोधन द्वारा 1976 में
भारतीय संविधान में ‘समाजवादी’ शब्द कब जोड़ा गया था?42वें संशोधन द्वारा 1976 में
भारतीय संविधान में ‘गणराज्य’ का अर्थ क्या है?जनता द्वारा चुना गया प्रमुख
भारतीय संविधान में ‘संप्रभुता’ का अर्थ क्या है?पूर्ण स्वतंत्रता और सर्वोच्चता
भारतीय संविधान में ‘लोकतंत्र’ का अर्थ क्या है?जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन.

यह भी पढ़ें- UPSC GK Questions in Hindi 2025: यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न-उत्तर

यह भी पढ़ें- Top 100 GK Questions in Hindi 2025: सामान्य ज्ञान के 100 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब, आपके लिए एक बेहतरीन तैयारी गाइड

इसे भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर…जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version