ट्रैवल + लेजर द्वारा किए गए ‘World’s Best Cities 2025’ सर्वे में जयपुर को यह सम्मान मिला है. इस रैंकिंग में भारत का एकमात्र शहर बनने का गौरव भी जयपुर को ही मिला है.
दुनिया के टॉप शहरों में जयपुर
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मैक्सिको का सैन मिगेल डे अलेंदे, दूसरे पर थाईलैंड का चिआंग माई, तीसरे पर जापान का टोक्यो, और चौथे पर बैंकॉक है. वहीं, जयपुर ने इटली के फ्लोरेंस जैसे ऐतिहासिक शहर को भी पीछे छोड़ दिया.
क्यों खास है जयपुर?
जयपुर की पहचान सिर्फ उसकी राजसी इमारतें नहीं, बल्कि उसकी जीवंत संस्कृति, परंपरागत हस्तशिल्प, और स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजन हैं. यहां का हवा महल, आमेर किला और जंतर मंतर, ये तीनों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं. इसके अलावा, जयपुर में होने वाले तीज-त्योहार, लोक कला, और परंपरागत बाजारों की चकाचौंध भी विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाती है.
एक प्रेरणा बना जयपुर
जयपुर की यह उपलब्धि केवल एक शहर की नहीं, पूरे भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रमाण है. इस मान्यता से ना सिर्फ पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि भारत की सॉफ्ट पावर को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलेगी.
जयपुर ने फिर दिखाया कि भारतीय विरासत, जब आधुनिकता से जुड़ती है, तो वह विश्व मंच पर चमक उठती है.
यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा
यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1