Trending Quiz 2025: पहले BRIC के नाम से जाना जाता था BRICS, 3 बार भारत कर चुका है मेजबानी, जानें पूरी कहानी

Trending Quiz 2025: BRICS, जिसे शुरुआत में BRIC कहा जाता था, अब दुनिया की बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं का शक्तिशाली समूह बन चुका है. भारत ने BRICS शिखर सम्मेलन की अब तक तीन बार मेजबानी की है. अगर आप करेंट अफेयर्स या क्विज़ की तैयारी कर रहे हैं, तो BRICS से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

By Shubham | July 7, 2025 9:45 AM
an image

Trending Quiz 2025 in Hindi: क्या आप जानते हैं कि आज जिस समूह को हम BRICS के नाम से जानते हैं, वह शुरुआत में BRIC था? जी हां, एक ऐसा समूह जिसने दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाकर वैश्विक राजनीति और व्यापार में बड़ा बदलाव किया. यह टॉपिक अक्सर क्विज, प्रतियोगी परीक्षाओं और करेंट अफेयर्स में पूछा जाता है. आइए जानते हैं BRICS (BRICS in Hindi) से जुड़ी पूरी कहानी और भारत की भूमिका के बार में.

Trending Quiz 2025: BRICS क्या है?

BRICS पांच देशों – Brazil, Russia, India, China, South Africa – का एक समूह है जो दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है.

  • शुरुआत: 2006 में (BRIC के रूप में)
  • South Africa: 2010 में शामिल हुआ, जिसके बाद नाम बना BRICS
  • उद्देश्य: आर्थिक सहयोग, बहुपक्षीय व्यापार, वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त समाधान.

इसे भी पढ़ें- Most Popular BTech Branches 2025: बीटेक की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, किसी एक में मिला Admission तो बदल जाएगी दुनिया!

Trending Quiz 2025: भारत की मेजबानी कब-कब?

भारत अब तक तीन बार BRICS शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है-

वर्षमेजबानी शहरविषय
2012नई दिल्लीGlobal Stability
2016गोवाBuilding Responsive Economy
2021वर्चुअल (COVID के कारण)Intra-BRICS Cooperation

यह भी पढ़ें- Sleep Champion of the Year: 9 घंटे की नींद से कमाए 9 लाख! पढ़ाई की नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट

Trending Quiz 2025: क्यों बना था BRIC?

2001 में अर्थशास्त्री Jim O’Neill ने यह शब्द दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ये चार देश (BRIC) दुनिया की अर्थव्यवस्था को अगले दशकों में तेजी से आगे बढ़ाएंगे.

BRICS in Hindi: रोचक तथ्य

  • BRICS का बैंक New Development Bank (NDB) है.
  • BRICS की पहली बैठक 2006 (Russia में) हुई थी.
  • सभी सदस्य G20 का हिस्सा हैं.
  • 2010 में South Africa जुड़ा.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version