Trending Quiz 2025: पहले BRIC के नाम से जाना जाता था BRICS, 3 बार भारत कर चुका है मेजबानी, जानें पूरी कहानी
Trending Quiz 2025: BRICS, जिसे शुरुआत में BRIC कहा जाता था, अब दुनिया की बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं का शक्तिशाली समूह बन चुका है. भारत ने BRICS शिखर सम्मेलन की अब तक तीन बार मेजबानी की है. अगर आप करेंट अफेयर्स या क्विज़ की तैयारी कर रहे हैं, तो BRICS से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
By Shubham | July 7, 2025 9:45 AM
Trending Quiz 2025 in Hindi: क्या आप जानते हैं कि आज जिस समूह को हम BRICS के नाम से जानते हैं, वह शुरुआत में BRIC था? जी हां, एक ऐसा समूह जिसने दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाकर वैश्विक राजनीति और व्यापार में बड़ा बदलाव किया. यह टॉपिक अक्सर क्विज, प्रतियोगी परीक्षाओं और करेंट अफेयर्स में पूछा जाता है. आइए जानते हैं BRICS (BRICS in Hindi) से जुड़ी पूरी कहानी और भारत की भूमिका के बार में.
Trending Quiz 2025: BRICS क्या है?
BRICS पांच देशों – Brazil, Russia, India, China, South Africa – का एक समूह है जो दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
शुरुआत: 2006 में (BRIC के रूप में)
South Africa: 2010 में शामिल हुआ, जिसके बाद नाम बना BRICS
उद्देश्य: आर्थिक सहयोग, बहुपक्षीय व्यापार, वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त समाधान.
2001 में अर्थशास्त्री Jim O’Neill ने यह शब्द दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ये चार देश (BRIC) दुनिया की अर्थव्यवस्था को अगले दशकों में तेजी से आगे बढ़ाएंगे.