यूपीपीएससी आरओ और एआरओ का वेतन क्या है? (UPPSC RO ARO)
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, RO (रिव्यू ऑफिसर) की सैलरी लेवल-8 पे स्केल पर होती है जो 47,600 – 1,51,100 प्रति माह तक होती है. ARO (असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) की सैलरी लेवल-7 पे स्केल में आती है जो 44,900–1,42,400 प्रति माह होती है.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं
RO और ARO को मिलने वाले प्रमुख भत्ते
सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, RO और ARO को कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं-
- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA): वर्तमान में यह बेसिक सैलरी का लगभग 46 प्रतिशत होता है और समय-समय पर सरकार द्वारा अपडेट किया जाता है.
- मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA): यह भत्ता शहर की श्रेणी (A, B, C) के अनुसार 8 प्रतिशत, 16 प्रतिशत या 24 प्रतिशत तक हो सकता है.
- यात्रा भत्ता (Travel Allowance – TA): ड्यूटी के दौरान यात्रा करने पर यात्रा भत्ता दिया जाता है.
- सर्विस रेंट अलाउंस और अन्य विशेष भत्ते: कुछ विभागों में RO/ARO को अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते हैं. जैसे- फ्यूल अलाउंस, मोबाइल बिल भत्ता आदि.
UPPSC RO ARO: अन्य लाभ और सुविधाएं
RO और ARO पदों पर कार्यरत अधिकारियों को सैलरी और भत्तों के अलावा कई अन्य सरकारी लाभ भी मिलते हैं:
- पेंशन योजना (NPS के तहत)
- स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा सुविधाएं
- प्रमोशन के अवसर (समय के साथ वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति)
- सरकारी अवकाश, छुट्टियां और अन्य लीव
- सुरक्षा और स्थायी नौकरी का लाभ
UPPSC RO ARO: करियर ग्रोथ और प्रमोशन
RO और ARO पदों पर काम करने वाले अधिकारियों को अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर समय-समय पर प्रमोशन मिलता है. इन्हें सहायक सचिव, सचिव, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पोस्ट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें