UPSC Current Affairs: प्रीलिम्स में सफलता के लिए इन करेंट अफेयर्स सवालों पर करें फोकस
UPSC Current Affairs: UPSC प्रीलिम्स में करेंट अफेयर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से हम आपके लिए लाए हैं 10 बेहद जरूरी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उनके उत्तर.
By Pushpanjali | April 29, 2025 8:25 AM
UPSC Current Affairs: UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में करेंट अफेयर्स की भूमिका बेहद अहम होती है. यह सेक्शन यह परखता है कि उम्मीदवार देश-दुनिया की घटनाओं से कितने जागरूक हैं. हर साल इस हिस्से से जुड़े प्रश्नों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे इसकी तैयारी और भी जरूरी हो जाती है. करेंट अफेयर्स के सवाल राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और तकनीक, पर्यावरण, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सरकारी योजनाओं जैसे विभिन्न विषयों से पूछे जाते हैं. अगर किसी छात्र को पिछले एक वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं की सही जानकारी है, तो वह सवालों को तेजी और सटीकता से हल कर सकता है। इसके अलावा, करेंट अफेयर्स की नियमित तैयारी से विश्लेषण और समझने की क्षमता भी विकसित होती है, जो परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी है. इसलिए रोजाना अखबार पढ़ना, विश्वसनीय स्रोतों से अपडेट रहना और नियमित रूप से मॉक टेस्ट या क्विज की प्रैक्टिस करना आवश्यक है. करेंट अफेयर्स में अच्छी पकड़ से आप UPSC प्रीलिम्स में अपने सफलता के अवसरों को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. इसी उद्देश्य से इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं – 10 बेहद जरूरी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उनके उत्तर, जो आपकी तैयारी को और मजबूत बनाएंगे.
1. भारत और भूटान के बीच छठी संयुक्त सीमा शुल्क समूह (जेजीसी) बैठक अप्रैल, 2025 में कहां आयोजित की गई?
Ans. थिम्पू
2. भारत ने 28 अप्रैल को किस देश के साथ भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल विमान की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans. फ्रांस
3. हाल ही में भारत की कौन-सी समुद्री मत्स्य जनगणना के लिए मोबाइल एप्लिकेशन व्यास-एनएवी लॉन्च किया गया है?
Ans. 5वीं
4. भारत का लक्ष्य वर्ष 2029 तक कितने लाख करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण का उत्पादन करना है?
Ans. 3 लाख करोड़
5. भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक(IIP) में मार्च 2025 में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई?
Ans. 03%
6. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम की कौन सी कड़ी को संबोधित किया है?
Ans. 121वें
7. राष्ट्रीय कोयला गैसीकरण मिशन के तहत 2030 तक कितने मीट्रिक टन गैसीकरण हासिल करना है?
Ans. 100 मीट्रिक टन
8. हाल ही में किस राज्य के 27 जिलों में से 16 को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया गया है?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
9. हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की दूसरी खेप किस देश को भेजी है?
Ans. फिलीपींस
10. हाल ही में किसके द्वारा पूरे भारत में 1 मिलियन उद्यमी बनाने के लिए भारत परियोजना का शुभारंभ किया गया?