Village on Road: कहां है ये गांव?
यह गांव है सुलोशोवा (Sułoszowa), जो पोलैंड के Krakow शहर से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. यहां की जनसंख्या लगभग 6,000 के करीब है.
Village on Road: सिर्फ एक सड़क पर बसे हैं सभी घर
इस गांव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां सिर्फ एक ही सड़क है और इसकी लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है और उसी सड़क के दोनों ओर सभी घर बने हुए हैं. बाकी पूरा गांव खेतों से घिरा है. न कोई अलग मोहल्ला और न ही कोई गली. बस एक ही सीधी सड़क और उसी पर पूरी आबादी रहती है.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
Village on Road: वायरल हुई थी गांव की तस्वीर
साल 2021 में इस गांव की एक एरियल फोटो वायरल हुई थी, जिसमें घरों की एक लाइन खेतों के बीच बिलकुल साफ नजर आ रही थी. तस्वीर देखकर लोग इसे “गोलियों की कतार”, “अंगूर की बेल” जैसी उपमाएं देने लगे थे. हालांकि यूरोप में कई गांवों में एक मुख्य सड़क होती है, लेकिन Sułoszowa इसलिए खास है क्योंकि पूरे गांव के लोग सिर्फ उसी एक सड़क पर रहते हैं. न कोई बस्ती उससे अलग और न कोई घर खेतों के बीच है.
यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा
Village on Road: गांव की सादगी और आपसी जुड़ाव
Village on Road के लोग आपसी मेल-जोल और एकजुटता में विश्वास रखते हैं. एक सीधी सड़क पर सभी लोगों का घर होने के कारण, सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और आपसी संबंध भी मजबूत हैं. गांव की सुंदरता और इसका अनोखा स्ट्रक्चर सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद आकर्षित करता है.
नोट- Most Unique Village की जानकारी वायरल पोस्ट और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.