Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 13 से 19 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 13 से 19 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

By Preeti Singh Parihar | February 20, 2025 4:34 PM
an image

Weekly Current Affairs 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण सेक्शन होता है, जिसमें छात्र मजबूत तैयारी से बेहरतर प्रदर्शन कर सकते हैं. आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह घटित होनेवाले कुछ महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

ज्ञानेश कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त

ज्ञानेश कुमार ने 19 फरवरी को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले वह मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया है. राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी. ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नये कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा. सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. ज्ञानेश कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

फोनपे लायेगा टोकनाइजेशन सॉल्यूशन

फिनटेक मेजर फोनपे ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए डिवाइस टोकनाइजेशन सॉल्यूशन लॉन्च करने की घोषणा की है. इस लॉन्च के साथ यूजर्स फोनपे ऐप पर अपने कार्ड को टोकनाइज कर सकेंगे.फोनपे यूजर्स बिल पेमेंट, रिचार्ज, ट्रैवल टिकट बुकिंग, बीमा खरीदना, पिनकोड पर पेमेंट कार्ड के जरिये कर सकेंगे. इसके अलावा, ऑनलाइन मर्चेंट जहां फोनपे पेमेंट गेटवे सर्विस इंटीग्रेट हैं, पर भी कार्ड को टोकनाइज किया जा सकेगा.

इसरो ने विकसित किया दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल प्रोपेलेंट मिक्सर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सॉलिड मोटर्स के लिए स्वदेशी रूप से 10-टन प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित किया है. यह सॉलिड प्रोपेलेंट की प्रोसेसिंग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल प्रोपेलेंट मिक्सर है. इस प्रोपेलेंट मिक्सर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर और सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (सीएमआईटी), बेंगलुरु के सहयोग से विकसित और निर्मित किया गया है.

झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध

झारखंड में गुटखा और निकोटिन एवं तंबाकू युक्त पान मसाला के उत्पादन, वितरण, बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. यह प्रतिबंध नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से अगले एक साल तक के लिए प्रभावी होगा. झारखंड में इसके पहले वर्ष 2020 में भी गुटखा और पान मसाला के 11 ब्रांडों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जो वर्ष 2023 के जून महीने तक प्रभावी था.इस बार गुटखा के साथ-साथ निकोटिन और तंबाकू युक्त सभी तरह के पान मसाले पर प्रतिबंध लगाया गया है.

फसल बीमा योजना के पूर हुए नौ साल

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 18 फरवरी को नौ साल पूरे हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में शुरू की गयी यह योजना किसानों को अप्रत्याशित प्राकृतिक खतरों के कारण होने वाले फसल नुकसान के लिए एक व्यापक ढाल प्रदान करती है. योजना की सफलता और क्षमता को देखते हुए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी 2025 में 69,515.71 करोड़ रुपए के कुल बजट के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है.

एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना शुरू

केंद्र सरकार ने एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की है, जिसकी घोषणा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी. इसके अंतर्गत एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत आने वाले उद्यमी प्लांट और मशीनरी के लिए 100 करोड़ रुपये तक का कर्ज 60 फीसदी गारंटी कवरेज के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

फिलीपींस में तमिल कवि थिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण

प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फिलीपींस में अनावरण किया गया है. भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह प्रतिमा लगायी गयी है. यह प्रतिमा दक्षिण फिलीपींस के सेबू शहर में भारत-फिलीपींस सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान शिखर सम्मेलन के दौरान फिलीपीन्‍स के सेबू नगर में लगायी गयी है.यह कार्यक्रम भारत और फिलीपींस के राजनयिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर किया गया.

कतर के अमीर को भारत में गार्ड ऑफ ऑनर

दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आये कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी को 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया.इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय दौरे पर भारत आये थे.

नयी दिल्ली में आयोजित भारत-बांग्‍लादेश सीमा-समन्‍वय सम्‍मेलन

नयी दिल्ली में भारत और बांग्‍लादेश के बीच सीमा-समन्‍वय सम्‍मेलन आयोजित किया गया. यह 55वां महानिदेशक स्तरीय सम्‍मेलन है.सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने किया, जबकि बांग्‍लादेश सीमा गार्ड के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफ-उज्जमां सिद्दीकी ने किया. इस सम्मेलन में दोनों देशों के बलों के बीच बेहतर समन्वय के मुद्दों पर चर्चा की गयी.

मेटा भारत -अमेरिका के बीच समुद्र में बिछायेगा केबल

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने भारत और अमेरिका के बीच डिजिटल संपर्क बढ़ाने के लिए समुद्र में 50 हजार किलोमीटर केबल बिछाने की घोषणा की है.इस परियोजना को वाटरवर्थ नाम दिया गया है. मेटा के अनुसार, दुनिया की इस सबसे लंबी समुद्री केबल परियोजना का लाभ ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य प्रमुख क्षेत्रों को भी होगा.

इसे भी पढ़ें : JIPMAT 2025 : जिपमैट से हसिल करें मैनेजमेंट के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश

आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा

बीसीसीआई ने आईपीएल क्रिकेट के 18वें सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ और समापन भी इसी मैदान पर 25 मई को होगा.13 आयोजन स्थलों पर 74 मुकाबले खेले जायेंगे. 65 दिन की प्रतियोगिता में 13 स्थानों पर मैच आयोजित किये जायेंगे. धर्मशाला में तीन और गुवाहाटी तथा विशाखापत्तनम में दो-दो मुकाबलों का आयोजन होगा. मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के साथ धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा. राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी.दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा. लीग चरण के बाद हैदराबाद में 20 और 21 मई को पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर होगा और 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो गया. गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून में किया था.पदक तालिका में तीनों सेनाओं की संयुक्त टीम 68 स्वर्ण सहित कुल 121 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर रही. महाराष्‍ट्र 54 स्‍वर्ण सहित 201 पदक लेकर दूसरे और हरियाणा 48 स्‍वर्ण सहित 153 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा. वहीं मध्य प्रदेश चौथे, कर्नाटक पांचवें और तमिलनाडु छठे स्थान पर रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version