बिहार का प्राचीन नाम क्या था?
बिहार का प्राचीन नाम का इतिहास काफी रोचक है. इस राज्य का प्राचीन नाम मगध था और यह प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था मगध, जो वर्तमान बिहार का हिस्सा था. यह क्षेत्र गौतम बुद्ध और महावीर जैसे महान व्यक्तियों की कर्मभूमि रहा है. मगध साम्राज्य ने भारतीय इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई थी. बिहार राज्य का प्राचीन इतिहास में नाम मगध था. मगध भारत के सबसे शक्तिशाली जनपदों में शामिल था.
Bihar GK Trending Question 2025
बिहार से जुड़े अन्य प्रश्नों को देखा जाए तो यहां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटनायह हवाई अड्डा बिहार की राजधानी पटना में स्थित है और इसका IATA कोड ‘PAT’ है. यहां से देश और विदेश के लिए उड़ानें संचालित होती हैं. पटना उच्च न्यायालय देश के सबसे पुराने उच्च न्यायालयों में से एक है. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (National Judicial Academy), जो न्यायाधीशों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्य करती है, पटना में ही स्थित है.
क्या है बिहार के इस जिले की कहानी?
सासाराम (रोहतास जिला) सासाराम, जो रोहतास जिले में आता है, को शेर शाह सूरी की जन्मस्थली माना जाता है. यहां उनकी भव्य समाधि भी बनी हुई है, जो ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- DU Hindu College CUTOFF 2025: डीयू के टाॅप हिंदू काॅलेज में कितने CUET अंक पर मिलेगा एडमिशन, सिर्फ Topper ही पहुंचते हैं यहां