कौन से देश कभी गुलाम नहीं हुए? 90% लोग नहीं जानते होंगे जवाब
GK Quiz: क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जिन्हें कभी किसी विदेशी ताकत ने गुलाम नहीं बनाया? 90% लोग इसका सही जवाब नहीं जानते! ये देश आज भी अपनी आजादी और इतिहास पर गर्व करते हैं. जानिए कौन से हैं ये आजाद रहने वाले देश.
By Shubham | July 4, 2025 3:20 PM
GK Quiz in Hindi: जब हम इतिहास की बातें करते हैं तो अक्सर सुनते हैं कि भारत, अफ्रीका के कई देश या एशिया के कई हिस्से कभी न कभी किसी न किसी विदेशी ताकत के अधीन रहे हैं. ब्रिटेन, फ्रांस, पुर्तगाल जैसे देशों ने दुनिया के कई देशों पर राज किया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ देश ऐसे भी हैं जो कभी किसी के गुलाम नहीं बने? चलिए आज हम ऐसे ही देशों के बारे में जानते हैं जिनकी उनके बारे में जो कभी पूरी तरह से किसी साम्राज्य के अधीन नहीं हुए. यह जानकारी न सिर्फ सामान्य ज्ञान (GK) के लिए जरूरी है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं और क्विज़ में भी पूछी जाती है.
GK Quiz: वो देश जो कभी नहीं बने गुलाम
दुनिया में कई देश हैं लेकिन कुछ देश कभी गुलाम नहीं हुए हैं. यहां आपको उनके नाम बताए जा रहे हैं-
जापान (Japan)
जापान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से है जिस पर कभी किसी विदेशी ताकत का सीधा औपनिवेशिक शासन नहीं रहा. हालांकि, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने थोड़े समय तक प्रभाव जरूर डाला, लेकिन जापान की स्वतंत्रता कभी पूरी तरह छीनी नहीं गई.
थाईलैंड (Thailand)
थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया का इकलौता देश है जो कभी भी ब्रिटेन या फ्रांस जैसे उपनिवेशवादी देशों का गुलाम नहीं बना. उसने कूटनीति और समय के साथ तालमेल से खुद को बचाए रखा.
लीबेरिया (Liberia)
अफ्रीकी देश लीबेरिया की स्थापना अमेरिका से लौटे अफ्रीकी लोगों ने की थी. यह देश भी कभी किसी यूरोपीय शक्ति का गुलाम नहीं रहा. 1847 में यह स्वतंत्र देश बना और तब से आजाद है.
नेपाल (Nepal)
भारत का पड़ोसी नेपाल भी एक ऐसा देश है जिस पर कभी ब्रिटिश शासन नहीं रहा. अंग्रेजों ने नेपाल के साथ समझौता करके उसकी संप्रभुता को मान्यता दी थी.