यहां के लोग YouTube नहीं देख सकते…भारत के पड़ोसी देश का फैसला आपको भी चौंका देगा!
Trending Quiz 2025: क्या आप जानते हैं भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा भी है जहां YouTube पूरी तरह से बैन है? यहां सरकार ने इंटरनेट पर कड़ा निर्णय ले रखा है और कई पॉपुलर ऐप्स को भी बैन कर दिया गया है. इस कदम के पीछे की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. जानिए कौन-सा है यह देश?
By Shubham | July 8, 2025 12:28 PM
Trending Quiz 2025 in Hindi: आज के डिजिटल दौर में YouTube केवल मनोरंजन नहीं बल्कि शिक्षा, करियर और जागरूकता का भी माध्यम बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के एक पड़ोसी देश में YouTube पूरी तरह से बैन है? यह प्रतिबंध सिर्फ एक वेबसाइट तक सीमित नहीं है बल्कि यह वहां की इंटरनेट आजादी की तस्वीर भी पेश करता है. यहां Trending Quiz 2025 यूट्यूब बैन (YouTube Ban 2025) की जानकारी आपको दी जा रही है.
Trending Quiz 2025: किस देश में YouTube है बैन?
Internet Freedom Report 2024 के अनुसार, चीन में यूट्यूब (YouTube) बैन है. यह भारत का पड़ोसी देश है. और यहां यूट्यूब के अलावा Facebook, Instagram और Twitter भी नहीं चलता है. चीन की सरकार “Great Firewall of China” नाम की इंटरनेट सेंसरशिप नीति लागू करती है.
चीन में Virtual Private Network (VPN) का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि वहां अधिकतर पब्लिक VPN सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
नोट- Trending Quiz 2025 में चीन में यूट्यूब बैन की खबर रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.