कौन थी दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री? इस देश ने लिखी थी राजनीति की नई इबारत
UPSC GK: दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री ने 1960 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि महिलाएं भी राजनीतिक नेतृत्व में आगे रह सकती हैं. उनका नाम इतिहास में महिलाओं की ताकत और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बन चुका है. आइए जानें विस्तार से दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के बारे में.
By Shubham | July 21, 2025 2:57 PM
UPSC GK Trending: वर्तमान में महिला सशक्तिकरण की चर्चा चहुंओर है क्योंकि महिलाएं राजनीति से लेकर विज्ञान तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. लेकिन किसी भी देश में एक उच्च पद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का माना जाता है. भारत की महिला प्रधानमंत्री से लेकर दुनिया में कई देशों में महिलाएं प्रधानमंत्री रही हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं और उन्होंने किस देश की कमान संभाली थी? अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में.
कौन थीं दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री? (UPSC GK Trending)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, UPSC GK Trending में दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री से जुड़ा सवाल आपसे पूछा जा सकता है. इसलिए आपको बता दें कि सिरीमावो भंडारनायके (Sirimavo Bandaranaike) दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. वह श्रीलंका (तब का सीलोन) की प्रधानमंत्री बनी थीं और उनका कार्यकाल 1960 में शुरू हुआ था.
दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के बारे में
पूरा नाम: सिरीमावो भंडारनायके (Sirimavo Bandaranaike)
जन्म: 17 अप्रैल 1916, श्रीलंका
फैमिली बैकग्राउंड: उनके पति एसडब्ल्यूआरडी भंडारनायके भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री थे.
राजनीतिक पार्टी: श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (SLFP)
ऐसा था प्रधानमंत्री बनने का सफर (UPSC GK)
पति की मृत्यु के बाद सिरीमावो ने पार्टी की कमान संभाली और 1960 में आम चुनावों में जीत हासिल की. 21 जुलाई 1960 को उन्होंने दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके कार्यकाल में श्रीलंका ने विदेश नीति, शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में कई सुधार देखे.