दुनिया में सबसे ज्यादा सोना कहां निकलता है? भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे

Top Gold Producing Countries: दुनिया में सबसे ज्यादा सोना चीन में निकलता है, जहां 2024 में 380 टन उत्पादन हुआ. भारत, जो सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, टॉप-50 उत्पादक देशों में भी नहीं आता. जानिए सोना उत्पादन में टॉप देशों की पूरी लिस्ट.

By Pushpanjali | June 28, 2025 10:36 AM
an image

Top Gold Producing Countries: भारत में सोना सिर्फ आभूषणों के लिए ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का भी अहम हिस्सा है. शादी-विवाह हो या कोई त्यौहार, सोना हर मौके पर शुभ माना जाता है. यही वजह है कि भारत को सोने की सबसे बड़ी खपत वाले देशों में गिना जाता है.

हालांकि, कई लोगों को यह भ्रम होता है कि सोना सबसे अधिक खाड़ी देशों जैसे दुबई में उत्पादित होता है, क्योंकि वहां इसकी खरीदारी किफायती मानी जाती है. लेकिन असलियत कुछ और ही है.

सोने के उत्पादन में सबसे आगे है चीन

विश्व स्तर पर सोने के उत्पादन की बात करें तो चीन इस सूची में पहले स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में चीन में करीब 380 टन सोने का उत्पादन हुआ. यहां कई खदानें हैं, जहां से प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में सोना निकाला जाता है.

रूस और ऑस्ट्रेलिया का नंबर भी ऊपर

चीन के बाद दूसरे नंबर पर रूस आता है, जहां वर्ष 2024 में 284 टन सोने का उत्पादन हुआ. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 202 टन उत्पादन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

टॉप-5 में कौन-कौन?

सोना उत्पादन के मामले में कनाडा चौथे और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) पांचवें स्थान पर हैं. ये सभी देश अपने विशाल खनिज संसाधनों और आधुनिक तकनीक के कारण बड़ी मात्रा में सोना निकालते हैं.

भारत की स्थिति क्या है?

सोने की अत्यधिक खपत के बावजूद, भारत इस सूची में टॉप-10 तो दूर, टॉप-50 उत्पादक देशों में भी शामिल नहीं है. भारत में सोना अधिकतर आयात किया जाता है, क्योंकि घरेलू स्तर पर खनन सीमित है.

इस आंकड़े से साफ होता है कि भारत भले ही सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता हो, लेकिन उत्पादन के मामले में वह काफी पीछे है.

Also Read: Astronaut Food In Space: अंतरिक्ष में क्या खाते हैं एस्ट्रोनॉट्स? जानिए जमीन की थाली से कितनी अलग होती है उनकी डाइट

Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version