Guru Purnima Speech in Hindi 2025: गुरु पूर्णिमा पर भाषण ऐसे तैयार करें…सब करेंगे तारीफ!

Speech on Guru Purnima in Hindi 2025: गुरु पूर्णिमा केवल एक परंपरा नहीं बल्कि एक भावना है. यह दिन हमें सिखाता है कि सच्चे गुरु की कृपा से कोई भी अज्ञान से ज्ञान की ओर बढ़ सकता है. आइए हम सब मिलकर अपने गुरुओं को धन्यवाद दें और उनके मार्गदर्शन में अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं.

By Shubham | July 9, 2025 1:12 PM
an image

Guru Purnima Speech in Hindi 2025: गुरु पूर्णिमा एक ऐसा दिन है जिसे हम अपने गुरुओं के सम्मान और आभार के रूप में मनाते हैं. यह पर्व हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को आता है और इसे बहुत श्रद्धा और भावना से मनाया जाता है. इस दिन हम उन लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें कुछ सिखाया है. चाहे वो हमारे स्कूल के टीचर हों, माता-पिता, या फिर कोई ऐसा इंसान जिसने हमें जिंदगी में सही रास्ता दिखाया हो. यहां आप Speech on Guru Purnima in Hindi तैयार करना सीखें और इस अवसर पर बेस्ट स्पीच दें.

गुरु पूर्णिमा पर भाषण (Guru Purnima Speech in Hindi 2025)

2 मिनट के लिए गुरु पूर्णिमा पर भाषण (Guru Purnima Speech in Hindi 2025) इस प्रकार है-

नमस्कार, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापकगण, सहपाठियों और मेरे प्यारे दोस्तों!

आज हम सब गुरु पूर्णिमा जैसे पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं. यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गुरु के महत्व को श्रद्धा से नमन करने का दिन है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि जीवन में सही मार्ग दिखाने वाले गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है. गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. यह दिन महर्षि वेदव्यास जी की जयंती के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया और हिंदू धर्म की ज्ञान परंपरा को स्थायी रूप दिया. हमारे शास्त्रों में कहा गया है:

“गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥”

इसका अर्थ है कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान होते हैं. वे ही परम सत्य का मार्ग दिखाते हैं. आइए इस दिन अपने गुरुजनों को प्रणाम करें और उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

गुरु पूर्णिमा पर भाषण (Speech on Guru Purnima in Hindi 2025)

3 मिनट के लिए गुरु पूर्णिमा पर भाषण (Speech on Guru Purnima in Hindi 2025) इस प्रकार है-

सभी सम्मानित-जनों को नमस्कार,

गुरु केवल वही नहीं होते जो हमें किताबों का ज्ञान दें बल्कि वे होते हैं जो हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं. सही और गलत में फर्क समझाते हैं और हमारे अंधकारमय जीवन में प्रकाश लाते हैं. एक अच्छा गुरु न केवल पढ़ाता है, बल्कि हमें सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता भी देता है. गुरु पूर्णिमा का संबंध महर्षि वेदव्यास जी से भी है. माना जाता है कि इसी दिन उनका जन्म हुआ था. वेदव्यास जी ने वेदों को संकलित करके उन्हें लोगों तक पहुँचाया. इसलिए उन्हें आदि गुरु कहा जाता है, यानी पहले गुरु. उनके सम्मान में ही इस दिन को “गुरु पूर्णिमा” के नाम से मनाने की परंपरा है.

गुरु पूर्णिमा हमें यह याद दिलाता है कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है. जैसे दीपक अंधेरे में रास्ता दिखाता है, वैसे ही गुरु जीवन में हमें सही दिशा दिखाते हैं. यह दिन हमें यह सिखाता है कि हमें हमेशा अपने गुरु के प्रति आदर, धन्यवाद और विनम्रता रखनी चाहिए. गुरु पूर्णिमा पर हम अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों और माता-पिता को धन्यवाद देते हैं. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने जीवन में उनके बताए मार्ग पर चलें और उन्हें गर्व महसूस कराएं. धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- How to Become SI and SI Salary 2025: Sub Inspector कैसे बनें और कितनी होती है सैलरी? जान जाएंगे तो लगा देंगे दौड़!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version