HPSC HCS Result 2024 Out: एचपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

HPSC HCS Result 2024 Out: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने आज 27 फरवरी 2024 को हरियाणा सिविल सेवा (HSC) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एचपीएससी ने राज्य में 11 फरवरी 2024 को एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है.

By Shaurya Punj | February 28, 2024 6:58 AM
an image

HPSC HCS Result 2024 Out: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 27 फरवरी, 2024 को एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार हरियाणा सिविल सेवा और अन्य संबद्ध सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

Sarkari Naukri-Result 2024 Live: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में हो रही है बंपर नियुक्ति

HPSC HCS Result 2024 Out: ऐसे करें परिणाम डाउनलोड

एचपीएससी एचसीएस परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
“परिणाम” टैब पर क्लिक करें.
“HCS (प्रारंभिक) परीक्षा परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं.

HPSC HCS Result 2024 Out: ये था परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में कुल 200 पूछे गए थे और सभी एक नंबर के थे. एग्जाम में माइनस मार्किंग भी लागू की गई थी और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे गए. प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर शामिल थे. सामान्य अध्ययन और सिविल सेवा योग्यता. परीक्षा का समय दो घंटे के लिए निर्धारित किया गया था.

HPSC HCS Result 2024 Out: कब आयोजित कि गई थी परीक्षा
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं, रिजल्ट कैसे देखें इसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है. इससे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को कराया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version