IAS Success Story: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?

IAS Success Story: नेहा बनर्जी की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करना चाहते हैं. उन्होंने दिन में ऑफिस और रात में पढ़ाई की. बिना किसी कोचिंग के उन्होंने सेल्फ स्टडी और मॉक टेस्ट से तैयारी की और पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक पाकर IAS बन गईं.

By Shubham | June 26, 2025 12:01 PM
an image

IAS Success Story of Neha Banerjee: सफलता की यात्रा कभी आसान नहीं होती लेकिन कुछ बड़ा करने का सपना लेकर आगे बढ़ने वालों के लिए ज्यादा मुश्किल भी नहीं होती. यही कर दिखाया है नेहा बनर्जी ने. यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 20 हासिल करने वाली नेहा बनर्जी अनन्या की कहानी हर उम्मीदवार के लिए प्रेरणा की किरण है. फुल-टाइम जाॅब के साथ यूपीएससी की तैयारी कर उन्होंने इतिहास रच दिया. यहां आपके साथ नेहा के संघर्षों से पार पाने और अपने सपने को पूरा करने की कहानी (UPSC IAS Success Story of Neha Banerjee) बता कर रहे हैं जिससे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी.

नेहा बनर्जी का पढ़ाई और करियर सफर (IAS Success Story)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता की नेहा बनर्जी ने दिन में 9 से 5 की नौकरी की और रात में UPSC की पढ़ाई की. नतीजा यह रहा कि उन्होंने पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा कर लिया. नेहा की स्कूली शिक्षा कोलकाता के साउथ पॉइंट हाई स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने JEE क्रैक करके IIT खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया. फिर वे एक प्राइवेट कंपनी में बतौर इंजीनियर नौकरी करने लगीं. लेकिन दिल में IAS बनने का सपना हमेशा जिंदा रहा.

बिना कोचिंग, सेल्फ स्टडी से UPSC क्लियर

UPSC IAS Success Story of Neha Banerjee नेहा ने कोई रेगुलर कोचिंग नहीं की. उन्होंने इंटरनेट, यूट्यूब और टॉपर्स के इंटरव्यूज को देखकर तैयारी की. UPSC प्रीलिम्स और मेंस दोनों उन्होंने सेल्फ-स्टडी से पास किया. इंटरव्यू की तैयारी के लिए उन्होंने कुछ प्रमुख संस्थानों से मॉक इंटरव्यू दिए. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वो इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर पाईं.

नौकरी छोड़कर इंटरव्यू की तैयारी

नेहा ने इंटरव्यू से 15 दिन पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया ताकि फुल टाइम इंटरव्यू की तैयारी कर सकें. इंटरव्यू करीब 35 मिनट चला, और उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि उन्हें UPSC में ऑल इंडिया 20वीं रैंक मिली.

मेहनत और मैनेजमेंट से मिलती है सफलता

नेहा बनर्जी की कहानी (UPSC IAS Success Story of Neha Banerjee) लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. अगर आपके पास समय की कमी है लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो UPSC जैसी कठिन परीक्षा भी पास की जा सकती है. उनकी सफलता बताती है कि जॉब के साथ भी UPSC की तैयारी की जा सकती है, बस सही दिशा और मेहनत की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- Success Story: मजबूत हौसले से उड़ान…बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा, 22 की उम्र में IAS

यह भी पढ़ें- Success Story: 23 की उम्र में बनीं मां, 32 में UPSC Crack…हौसले की मिसाल है इस IAS की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version