IIT Delhi Scholarship: आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के लिए पैसे की नहीं होगी चिंता, मिलेगी इतने लाख तक की स्कॉलरशिप

IIT Delhi Scholarship: IIT दिल्ली ने JEE-Advanced 2025 के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फीस माफी की घोषणा की है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 1 लाख तक की मदद मिलेगी. मेरिट के आधार पर हर महीने 4,000 की स्कॉलरशिप और पूरी ट्यूशन फीस माफ की जाएगी. SC/ST और दिव्यांग छात्रों के लिए फीस पूरी तरह माफ है. ये योजनाएं छात्रों को बिना आर्थिक चिंता के पढ़ाई का मौका देंगी.

By Govind Jee | June 26, 2025 4:55 PM
an image

IIT Delhi Scholarship in Hindi: JEE-Advanced 2025 में सफल होने वाले छात्रों के लिए IIT दिल्ली ने बड़ी राहत दी है. अब यहां पढ़ाई के लिए छात्रों को फीस की चिंता नहीं करनी होगी. संस्थान ने एक लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप और पूरी ट्यूशन फीस माफ करने की योजना शुरू की है, ताकि आर्थिक परेशानी के कारण कोई छात्र पीछे न रह जाए. 

मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप

IIT दिल्ली हर साल अपने 25% अंडरग्रेजुएट छात्रों (जैसे BTech, MA, MSc, MPP) को ‘मेरिट कम मीन्स’ स्कॉलरशिप देती है. यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलती है जिनके परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख या उससे कम है. (आईआईटी दिल्ली)

इस योजना के तहत छात्रों को हर महीने 4,000 की आर्थिक सहायता मिलती है, साथ ही पूरी ट्यूशन फीस माफ की जाती है. यह स्कॉलरशिप अगले साल भी जारी रहेगी, अगर छात्र का CGPA 6.0 या उससे ऊपर बना रहता है और आय प्रमाण हर साल जमा किया जाता है. 

पढ़ें: Easy Govt Exams: SSC, बैंक या रेलवे, सबसे आसान परीक्षा कौन सी? जान जाएंगे छोड़ देंगे प्राइवेट नौकरी

IIT Delhi Scholarship in Hindi: इंस्टीट्यूट फ्री स्टूडेंटशिप

ऐसे ही 10% और छात्रों को ‘इंस्टीट्यूट फ्री स्टूडेंटशिप’ के तहत ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलती है.  इसमें भी वही आय सीमा (8 लाख) लागू होती है.  SC/ST और PwD छात्रों के लिए पूरी फीस माफ. IIT दिल्ली में SC/ST और PwD (दिव्यांग) छात्रों के लिए ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होती है. 

जिन छात्रों के घर की सालाना आमदनी 8 लाख से कम है, उन्हें हॉस्टल में रहने का किराया नहीं देना होगा. इसके अलावा उन्हें 1,000 प्रति माह पॉकेट मनी भी मिलेगी, ताकि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा सकें. 

यह भी पढ़ें: Tribal Student Education: आदिवासी छात्राओं के लिए फ्री कॉलेज पढ़ाई का मौका, रहना-खाना भी मुफ्त – 28 जून तक करें आवेदन

IIT Delhi Scholarship: दानदाता स्कॉलरशिप से और मदद

IIT दिल्ली में 120 से ज्यादा स्कॉलरशिप ऐसे हैं जो पुराने छात्रों, कंपनियों और फाउंडेशन के जरिए दिए जाते हैं. ये स्कॉलरशिप 25,000 से 1 लाख तक की होती हैं और इन्हें छात्रों की आर्थिक स्थिति, पढ़ाई में प्रदर्शन, विषय, लिंग और JEE रैंक के आधार पर दिया जाता है. 

कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप:

  • बुधवंती मृग मेमोरियल स्कॉलरशिप – पहली वर्ष की BTech छात्राओं को 1 लाख
  • बुटी फाउंडेशन स्कॉलरशिप – मेरिट के आधार पर पहली वर्ष के छात्रों को 45,000
  • ABB और बीना दीवान सिंह स्कॉलरशिप – विशेष विषयों में अच्छे प्रदर्शन पर 25,000

काउंसलिंग के समय राहत

JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया के आखिरी चरण में IIT दिल्ली की ये स्कॉलरशिप योजनाएं उन छात्रों के लिए राहत लेकर आई हैं जो पैसे के कारण चिंता में थे. IIT दिल्ली ने साफ किया है कि अब पढ़ाई सिर्फ मेरिट पर होगी, पैसों की कमी किसी छात्र को पीछे नहीं छोड़ेगी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version