Agniveer Vayu Selection Process: एयरफोर्स में कैसे होगा अग्निवीर वायु का चयन, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया

Agniveer Vayu Selection Process: अग्निपथ योजना के शुरू होने के बाद भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्तियां होने लगी हैं. इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के पदों पर भर्तियां होती हैं. ऐसे में आइए समझते हैं कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्तियां कैसे होती हैं और इसके लिए क्या स्टेप्स होता है.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 2:02 PM
an image

Agniveer Vayu Selection Process: भारतीय वायुसेना में युवाओं को सेवा का अवसर देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ के तहत Agniveer Vayu की भर्तियां होती हैं. यह योजना चार वर्षों के लिए सैन्य सेवा प्रदान करने का मौका देती है. इस आर्टिकल में जानिए Agniveer Vayu भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और उम्र की शर्तों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन agnipathvayu.cdac.in पर लिए जा रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 को समाप्त हो रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है:

  • चरण I: ऑनलाइन परीक्षा
  • चरण II: फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), एडाप्टिबिलिटी टेस्ट- I और II
  • चरण III: मेडिकल एग्जामिनेशन

अग्निवीर एग्जाम पैटर्न

Agniveer Vayu की ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की होती है, जिसमें प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहते हैं, केवल अंग्रेजी पेपर को छोड़कर. परीक्षा दो श्रेणियों में होती है. विज्ञान विषय से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें भौतिकी, गणित और अंग्रेजी शामिल होते हैं. यह परीक्षा 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित होती है.

वहीं अन्य विषयों के उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलता है और इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और एप्टीट्यूड (RAGA) से संबंधित प्रश्न होते हैं. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी लागू होता है, इसलिए उत्तर सोच-समझकर देना चाहिए.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए. चयन के सभी चरणों में सफल होने के बाद नामांकन के समय उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि उन्हें सभी चरणों में पास होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Exam 2025: 14582 पदों पर भर्ती, इनकम टैक्स में सबसे ज्यादा वैकेंसी

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version