Bihar Home Guard Bharti: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से होमगार्ड विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती अभियान के तहत लगभग 15,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह एक सुनहरा मौका है उन अभ्यर्थियों के लिए जो सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, और अब उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मांग और तकनीकी कारणों के चलते आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाया गया है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद चयन के लिए उन्हें दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) से गुजरना होगा. यह परीक्षा उम्मीदवारों की फिटनेस और फिजिकल क्षमताओं की जांच के लिए आयोजित की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें