Bihar Home Guard Bharti: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Home Guard Bharti: बिहार सरकार ने होमगार्ड में 15,000 पदों पर भर्ती शुरू की है. आवेदन 27 मार्च से शुरू होकर अब 25 अप्रैल तक बढ़ा दिए गए हैं. सिलेक्शन में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शामिल होगी, जिसमें फिटनेस की जांच होगी, यहां देखें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.

By Pushpanjali | April 17, 2025 11:13 AM
an image

Bihar Home Guard Bharti: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से होमगार्ड विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती अभियान के तहत लगभग 15,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह एक सुनहरा मौका है उन अभ्यर्थियों के लिए जो सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, और अब उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मांग और तकनीकी कारणों के चलते आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाया गया है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद चयन के लिए उन्हें दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) से गुजरना होगा. यह परीक्षा उम्मीदवारों की फिटनेस और फिजिकल क्षमताओं की जांच के लिए आयोजित की जाएगी.

पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार

इस बार होमगार्ड की भर्ती बड़े स्तर पर हो रही है और शारीरिक परीक्षा को और भी सटीक बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. फिटनेस टेस्ट के दौरान दौड़ते समय अभ्यर्थियों के पैरों में एक खास चिप (RFID टैग) लगाई जाएगी, जिससे उनकी दौड़ का समय सेकंड के छोटे-से-छोटे हिस्से तक रिकॉर्ड हो सकेगा. वहीं, छाती की माप और लंबाई की जांच एक ऑटोमैटिक मशीन से की जाएगी, ताकि किसी तरह की गलती न हो.

महिलाओं के लिए दौड़ में विशेष छूट

फिटनेस टेस्ट भर्ती प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और सहनशक्ति की जांच की जाती है. इस टेस्ट के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर (1600 मीटर) की दौड़ तय समय सीमा के भीतर पूरी करनी होगी, वहीं महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ दौड़नी होगी.

Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी

Also Read: Viral Video: AC के जगह गोबर ! DU के छात्रों ने ऐसे लिया प्रिंसिपल से बदला

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version