Bihar Mega Job Camp: बिहार में हजारों लोगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, एक फरवरी को लगेगा मेगा जॉब कैंप
Bihar Mega Job Camp: अगर आप बिहार से हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, यहां देखें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स.
By Pushpanjali | January 29, 2025 9:18 PM
Bihar Mega Job Camp: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बक्सर के सहयोग से 1 फरवरी को बक्सर स्थित आईटीआई परिसर, चरित्रवन में एक मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह कैंप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस एक दिवसीय नियोजन और व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 25 से ज्यादा प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी.
निशुल्क होगी भर्ती प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, यह मेगा जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क होगा, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा, इस आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जिला नियोजन पदाधिकारी अनिश तिवारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी कार्यालय दिवस में जिला नियोजनालय में अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यदि किसी को जॉब कैंप या अन्य नियोजन संबंधी समस्याओं का समाधान चाहिए तो वे मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क कर सकते हैं.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी: