Bihar Sarkari Naukri 2025: BPSC 71वीं वैकेंसी में बढ़े पद, देखें आवेदन और प्रारंभिक परीक्षा की डेट
Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से BPSC की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप BPSC 71th Notification 2025 के आवेदन की तिथि और परीक्षा तिथि आदि की जानकारी विस्तार से देखें.
By Shubham | June 27, 2025 9:20 AM
Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब इस भर्ती के तहत कुल 1298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आयोग ने हाल ही में पांच विभागों की 34 नई वैकेंसी जोड़ी हैं. इस बदलाव से अब ज्यादा उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा. यहां आप Bihar Sarkari Naukri BPSC 71 Notification 2025 के बारे में विस्तार से जानें.
Bihar Sarkari Naukri 2025 में BPSC ने जिन पदों को नई सूची में जोड़ा है, वे इस प्रकार हैं:
27 पद – अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी
02 पद – समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक
01 पद – दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग
02 पद – बाल संरक्षण इकाई
02 पद – सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक.
एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दिनांक-30.05.2025 को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए सुयोग्य उम्मीदवार दिनांक-02.06.2025 से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन प्रकाशन के उपरांत एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के… pic.twitter.com/h6l2WV30LE
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) June 26, 2025
पहले से मौजूद पद (BPSC Vacancy Details)
वैकेंसी बढ़ने से पहले BPSC द्वारा घोषित मुख्य पदों की संख्या इस प्रकार थी-
वरीय उप समाहर्ता– 100
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी– 79
श्रम अधीक्षक– 10
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक– 03
ईख पदाधिकारी– 17
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी– 502
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी– 22
प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी– 13
राजस्व पदाधिकारी– 45
प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी– 459
पुलिस उपाधीक्षक– 14
Bihar Sarkari Naukri 2025: आवेदन और प्रारंभिक परीक्षा
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025
प्रारंभिक परीक्षा (PT) की तिथि: 30 अगस्त 2025
Bihar Sarkari Naukri 2025: आयु सीमा और योग्यता
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा: सामान्य वर्ग: 37 वर्ष, BC और EBC: 40 वर्ष, SC और ST: 42 वर्ष.