Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार परिवहन विभाग में MV इंस्पेक्टर बनने का मौका, 10वीं पास के साथ चाहिए ये योग्यता

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार के युवाओं के लिए एक शानदार सरकारी नौकरी का अवसर सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MV इंस्पेक्टर) के 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है.

By Ravi Mallick | June 11, 2025 5:09 PM
an image

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

बिहार में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हुई है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है. बिहार के परिवहन विभाग में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Bihar Sarkari Naukri 2025: एमवी इंस्पेक्टर के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन होने पर प्रिंट जरूर ले लें.

BPSC Motor Vehicle Inspector Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

यह मौका खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जो 10वीं पास हैं और ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हैं. यह नौकरी न केवल स्थिर करियर प्रदान करती है, बल्कि सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों को लागू करने में योगदान का अवसर भी देती है.

BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास केंद्र या राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही, गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

कितनी चाहिए उम्र?

आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक मान्य होगी, जिसमें अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, ओबीसी के लिए 40 वर्ष और एससी एसटी (पुरुष या महिला) के लिए 42 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित है. शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी एक महत्वपूर्ण मापदंड है.

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं, जिसकी संभावित तारीख 10 और 11 अगस्त 2025 है. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के तहत वेतनमान हैं. इसमें लगभग 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह और अन्य सरकारी भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता आदि मिलेगा.

Best BTech College: बीटेक की फीस 1 लाख से कम, कितने रैंक पर मिलेगा IIT BHU में एडमिशन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version