Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार के सहकारिता विभाग में 502 वैकेंसी, सैलरी होगी 45000 से ज्यादा

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. बिहार में 71वीं कंबाइंड परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां होने वाली हैं. इसमें राज्य के सहकारिता विभाग में 502 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी है.

By Ravi Mallick | June 26, 2025 10:16 AM
an image

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 71वीं कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 71st Exam 2025 Application) के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही हैं. अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है. खास बात यह है कि यह भर्ती राज्य के सहकारिता विभाग समेत अन्य विभागों में की जा रही है.

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में 502 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत बिहार सहकारिता विभाग में कुल 502 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों में भी खाली पदों को भरने की योजना है. ये भर्तियां प्रशासनिक पदों के लिए हैं, जिनमें चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा. पदों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार प्रतियोगिता का स्तर थोड़ा ऊंचा हो सकता है. वैकेंसी की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Bihar Sarkari Naukri 2025 BPSC 71st Exam Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करते समय सही जानकारी देना जरूरी है, क्योंकि बाद में दस्तावेज सत्यापन के समय गड़बड़ी पाई गई तो फॉर्म रद्द किया जा सकता है. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ निर्धारित फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

कितनी होगी सैलरी?

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. 71वीं BPSC परीक्षा राज्य स्तर की एक बड़ी परीक्षा है, जिसमें चयन होने पर स्थायी सरकारी नौकरी मिलती है. यह न केवल एक सुरक्षित करियर का विकल्प है बल्कि सामाजिक सम्मान भी देता है.

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहकारिता विभाग में कुल 502 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी पे लेवल 7 के तहत मिलेगी. इसमें सैलरी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगी. सरकारी लाभों को जोड़कर इन हैंड सैलरी 45000 से ज्यादा होगी.

Apala Mishra Success Story: ब्यूटी विद ब्रेन, 23 की उम्र में बिना कोचिंग UPSC AIR 9, इंटरव्यू में रिकॉर्ड मार्क्स

Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version