Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन
Bihar Sarkari Naukri: BPSC ने डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर के 47 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2025 है. योग्य उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 के तहत आकर्षक वेतन मिलेगा.
By Pushpanjali | June 7, 2025 4:16 PM
Bihar Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास स्टेैटिस्टिक्स, गणित या अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के 47 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 47 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (DSO) या असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सांख्यिकी, गणित या अर्थशास्त्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो:
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 37 वर्ष
महिला एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष (सरकारी नियमानुसार छूट)
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: ₹600
बिहार राज्य की SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए: ₹150
कितना होगा वेतन ?
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-9 के अंतर्गत 53,100 रुपए से 1,67,800 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलेगा.
आवेदन कैसे करें?
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.