Bihar CHO Recruitment: योग्यता और आयु सीमा (Sarkari Result)
इस भर्ती (Bihar CHO Recruitment) के लिए कैंडिडेट्स के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट (CCH) होना जरूरी है और उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में होना चाहिए. उम्र की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 से 45 साल तक हो सकती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar IAS Posting: बिहार को मिले यंग 11 आईएएस, प्रिया रानी को मोतिहारी जिला, देखें पोस्टिंग लिस्ट
Bihar CHO Recruitment: पोस्ट वाइज डिटेल
Bihar CHO Recruitment: पोस्ट वाइज डिटेल इस प्रकार है-
कैटेगरी | पदों की संख्या |
अनारक्षित (Unreserved) | 979 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) | 245 |
अनुसूचित जाति (Scheduled Caste – SC) | 1243 |
अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe – ST) | 55 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class – EBC) | 1170 |
पिछड़ा वर्ग (Backward Class – BC) | 640 |
महिला पिछड़ा वर्ग (Women of Backward Class – WBC) | 168 |
कुल पद (Total Posts) | 4500. |
Bihar CHO Recruitment: सैलरी (Sarkari Result)
Bihar CHO Recruitment के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40 हजार की सैलरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- JSSC Calendar 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 38 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, इस वर्ष होंगी 13 परीक्षाएं