Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 66,108 पदों पर बंपर बहाली, 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट सभी को मौका

Bihar Sarkari Naukri Vacancy: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, बिहार सरकार ने 66,108 पदों पर वैकेंसा निकाली है, यहां देखें डिटेल्स.

By Pushpanjali | March 21, 2025 1:09 PM
an image

Bihar Sarkari Naukri: अगर आप बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी भर्ती निकाली है जिसके तहत कुल 66,108 पदों पर बहाली होगी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में 20,036 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि कुल स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 66,108 पदों पर बहाली की जाएगी जिसमें से 38, 733 पद नियमित होंगे और 27,375 पद मानदेय होंगे. इस घोषणा के बाद बिहार के युवाओं के बीच खुशी का माहौल है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार सरकार की इस घोषणा के तहत बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 1827 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे, इसके अलावा 667 मेडिकल ऑफिसर की भी बहाली होगी और साथ ही 3623 स्पेशलिस्ट ऑफिसर भी बहाल किए जाएंगे. साथ ही पटना IGIC में 18 असिस्टेंट डायरेक्टर और 808 डेंटिसट भी नियुक्त किये जाएंगे.

बिहार में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की कि राज्य में सात नए सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. ये कॉलेज बांका, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में खोले जाएंगे। वहीं, गोपालगंज, मोतिहारी और सहरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे. इससे बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 34 हो जाएगी. इसके अलावा, रोहतास, कटिहार और किशनगंज में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. हालांकि, अरवल, शिवहर, लखीसराय और शेखपुरा में अब तक कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2025 Live: बिहार बोर्ड इंटर के काॅपियों की चेकिंग पूरी, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक रिजल्ट

पिछले 6 महीनों में फ्री दवा वितरण के लिए बिहार देश में नंबर 1

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में मरीजों को अब तक 900 करोड़ रुपये की मुफ्त दवाएं वितरित की गई हैं. बिहार पिछले छह महीनों से फ्री दवा वितरण में देशभर में पहले स्थान पर है. सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति तैयार करेगी. साथ ही, प्राइवेट क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Board Result 2025: टॉपर्स वेरिफिकेशन पूरा- 27 मार्च को आ सकता है 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version