BOB LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) के पदों पर विभिन्न राज्यों के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्ती 2500 पदों के लिए निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक आवेदक अप्लाई करने के लिए bankofbaroda.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अन्य डिटेल्स अच्छे से देख लें.
नोट कर लें आखिरी तारीख (BOB LBO Recruitment 2025 Last Date)
बीओबी की इस भर्ती के लिए आज से यानी कि 4 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 जुलाई 2025 तक करें. परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि कुछ समय बाद जारी की जाएगी.
BOB LBO Recruitment 2025 Educational Qualification: कौन कर सकता है अप्लाई?
BOB की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसी व्यावसायिक योग्यताएं वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार के पास किसी भी कमर्शियल या लोकल ग्रामीण बैंक में बतौर अधिकारी काम करने का 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
लोकल बैंक ऑफिसर्स के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
ऐसे होगा उम्मीदवार का चयन (BOB LBO Recruitment 2025 Selection Process)
बीओबी की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 4 चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसमें ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल है. फाइनल रिजल्ट सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी होगा.
आवेदन शुल्क (BOB LBO Recruitment 2025 Application Fees)
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: JPSC में फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, तुरंत कर लें आवेदन
ऐसे करें आवेदन (Bank Of Baroda LBO Recruitment 2025 Steps To Apply)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर BOB LBO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
- अब सभी जरूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म भरें.
- फीस का भुगतान करें.
- सबसे अंत में फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
BOB LBO Recruitment 2025 Direct Link: यहां डायरेक्ट करें आवेदन
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती