BPSC Recruitment 2025: बीपीएससी में इस पद पर निकली भर्ती, 29 मई से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी लाखों में

BPSC Recruitment 2025: BPSC ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू होकर 23 जून 2025 तक चलेगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के जरिए होगा.

By Govind Jee | May 22, 2025 4:00 PM
an image

BPSC Recruitment 2025 in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है. इसके तहत आयोग द्वारा कुल 41 पदों पर बहाली की जाएगी. जो अभ्यर्थी बिहार सरकार में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से 29 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है.

BPSC Assistant Section Officer ASO Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए. इसमें किसी विशेष विषय की अनिवार्यता नहीं है, यानी किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.

आयु सीमा क्या है

1 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और दिव्यांगों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

BPSC Recruitment 2025: कैसे होगा चयन

बीपीएससी द्वारा इन पदों पर बहाली के लिए बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा ली जाएगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू (यदि लागू हो) और फिर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के लेवल-7 के तहत 44,900 से 1,42,400 प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.

बीपीएससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु लिंक

How to Fill BPSC Assistant Section Officer ASO 2025: आवेदन कैसे करें

1.BPSC की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.

3. नया पंजीकरण करें और लॉगिन करें.

4. फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क भुगतान करें.

5. आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें.

पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: बिहार PRD Technical Assistant के लिए बंपर बहाली, अंतिम मौका जल्दी करें आवेदन!

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version