बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशल टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कल यानी 28 जुलाई 2025 तक का समय मिला है. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
BPSC Special School Teacher के लिए ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Special School Teacher Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025 Apply online: यहां डायरेक्ट करें अप्लाई.
कौन कर सकता है अप्लाई?
कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया हो या इसके बराबर कोई परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास विशेष शिक्षा में DElEd (Diploma in Elementary Education) की डिग्री होनी चाहिए.
BPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ ही, उसने विशेष शिक्षा में BEd किया हो
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु भर्ती अधिसूचना में दी गई अधिकतम आयु सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों को इन आखिरी तारीख के भीतर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बीपीएससी Teacher Job के लिए क्या पढ़ना चाहिए? जीके के ये 30 सवाल मजबूत करेंगे आपकी तैयारी