BTSC Bihar Recruitment 2025: अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आज है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) किया हो. इसके साथ ही बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए किसी तरह का अनुभव जरूरी नहीं है.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. बिहार की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी नियमानुसार छूट का लाभ मिलेगा.
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी. दोनों के लिए आयोग ने अलग-अलग अंक निर्धारित किए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार यहां से BTSC Staff Nurse Bharti 2025 के बारे में जान सकते हैं
BTSC Bihar Recruitment 2025: कितनी लगेगी आवेदन फीस?
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 है. बिहार के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को केवल 150 फीस देनी होगी. अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 600 शुल्क देना होगा.
पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: बिहार PRD Technical Assistant के लिए बंपर बहाली, अंतिम मौका जल्दी करें आवेदन!
How to Apply BTSC Bihar Recruitment 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1.सबसे पहले आयोग की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें.
4.अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
6. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती