महत्वपूर्ण तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में भरकर भेजना अनिवार्य है.
आवेदन भेजने का पता
Central Bank of India, Regional Office, Second Floor, CS Building, Pulimoodu, MG Road, Thiruvananthapuram, Kerala – 695001
योग्यता और अनुभव
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
- MS Office, इंटरनेट उपयोग और टाइपिंग स्किल्स में दक्षता जरूरी है.
- स्थानीय भाषा में टाइपिंग आना अनिवार्य है.
- SBI, RRBs या अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में Scale-I या उससे ऊपर के पद पर कार्य कर चुके अधिकारियों को वरीयता दी जाएगी.
- रिटायर्ड या स्वैच्छिक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी आवेदन के लिए उपयुक्त माने जाएंगे.
वेतन और चयन प्रक्रिया
इस पद पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन पूरी तरह से इंटरव्यू पर आधारित होगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹25,000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
Also Read: CBSE Important Notice: बदलाव की दिशा में CBSE का बड़ा कदम, स्कूलों में अनिवार्य होगी मातृभाषा से पढ़ाई
Also Read: General Knowledge: 90% प्रतिशत लोग नहीं जानते दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली पहली ‘आंख’, जानेंगे तो होगा गर्व!