Donald Trump: AI समिट में ट्रंप का बड़ा ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन में हुए AI समिट (शिखर सम्मेलन) में हिस्सा लिया और वहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े तीन महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों (Executive Orders) पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनियों को देशभक्ति की भावना के साथ काम करना होगा.
Donald Trump: चीन और भारत में नौकरियों पर ट्रंप का निशाना
ट्रंप ने कहा कि कई अमेरिकी टेक कंपनियों ने चीन में अपने फैक्ट्रियां लगाईं, भारत में श्रमिकों को नौकरी दी और आयरलैंड में टैक्स से बचने के लिए मुनाफा घटाया. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि ये कंपनियां अमेरिका के नागरिकों को धोखा दे रही थीं और यहां तक कि सोशल मीडिया सेंसरशिप के जरिए उन्हें दबा रही थीं.
यह भी पढ़ें- Best Books for SSC 2025: एसएससी के बेस्ट Books की लिस्ट यहां देखें, मजबूत होगी आपकी तैयारी
Donald Trump ने क्या कहा?
अमेरिका की टेक कंपनियां अब सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए दूसरे देशों में काम नहीं कर सकतीं. कंपनियों को अमेरिकी हितों को प्राथमिकता देनी होगी. अब भारत या चीन में फैक्ट्री लगाकर या लोगों को नौकरी देकर अमेरिका से दूरी बनाना स्वीकार नहीं होगा. देशभक्ति जरूरी है.
AI टेक्नोलॉजी के लिए नई कार्य योजना
ट्रंप द्वारा साइन किए गए AI से जुड़े तीन आदेशों में यह तय किया गया है कि अमेरिकी AI टेक्नोलॉजी का एक्सपोर्ट बढ़ाया जाएगा और वैश्विक स्तर पर अमेरिका की नेतृत्व भूमिका को मजबूत किया जाएगा. व्हाइट हाउस ने इसके लिए एक समन्वित राष्ट्रीय रणनीति (National AI Strategy) भी बनाई है.
इसे भी पढ़ें- Best Computer Courses 2025: 10वीं-12वीं के तुरंत बाद चाहिए JOB? फटाफट कर लें कंप्यूटर के ये Course