DSSSB Delhi Teacher Bharti 2025: दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 8000 शिक्षकों की होगी भर्ती…

DSSSB Delhi Teacher Bharti 2025: दिल्ली नगर निगम में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं और इसी को इसे देखते हुए नगर निगम ने 8,000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है.

By Shubham | March 6, 2025 6:13 PM
an image

DSSSB Delhi Teacher Bharti 2025: दिल्ली नगर निगम में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं और इसी को इसे देखते हुए नगर निगम ने 8,000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है. यह फैसला शिक्षा विभाग की हाल ही में जारी ऑडिट रिपोर्ट के बाद लिया गया है जिसमें शिक्षकों की भारी कमी सामने आई है, हालांकि इस भर्ती से नगर निगम के स्कूलों की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. 

दिल्ली शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में 7,928 शिक्षकों की कमी है. फिलहाल इन स्कूलों में 18 हजार 494 शिक्षक कार्यरत हैं जबकि छात्रों की संख्या को देखते हुए कम से कम 26,000 शिक्षकों की जरूरत है. 

नगर निगम ने डीएसएसएसबी को भेजा प्रस्ताव 

शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को 8000 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव भेजा है. यह भर्ती डीएसएसएसबी के जरिए पूरी की जाएगी. जल्द ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

भर्ती प्रक्रिया और योग्यता

दिल्ली नगर निगम में शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. नगर निगम में भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों के पदों में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, नर्सरी टीचर शामिल हैं. टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन+बी.एड और सीईटी, पीजीटी के लिए पीजी+बी.एड डिग्री. साथ ही, सीटीईटी पास करना भी जरूरी है. नर्सरी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है.

DSSSB Delhi Teacher Bharti 2025 के लिए आयु सीमा

TGT और PGT के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. प्राइमरी और नर्सरी टीचर पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है. हालांकि, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है.

DSSSB Delhi Teacher Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

दिल्ली नगर निगम में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन DSSSB की वेबसाइट पर होगा. किसी भी अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर नजर रखें. उम्मीद है कि भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- GATE Result 2025 Date: इस दिन जारी होगा गेट का रिजल्ट, gate2025.iitr.ac.in पर ऐसे करें सकेंगे चेक

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version