Fake Job Alert: दुबई में लाखों का पैकेज…सही या गलत, कैसे पहचानें फेक जॉब ऑफर?
Fake Job Alert: साइबर क्राइम का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विदेश में नौकरियों का झांसा देकर लाखों की लूट जैसी खबरें अक्सर हमारे आखों के सामने होती हैं. ऐसे में यूपी पुलिस के साइबर ब्रांच की तरफ से फेक जॉब ऑफर पहचानने को लेकर टिप्स शेयर की गई है. कौन सा जॉब ऑफर सही है और कौन सा फेक है यह पहचानना बहुत जरूरी है.
By Ravi Mallick | May 19, 2025 3:43 PM
Fake Job Alert: साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. इसके बावजूद हर बार नए तरीके से नए अपराध को अंजाम दिया जाता है. दुबई या कनाडा में लाखों के पैकेज पर कई फेक जॉब ऑफर सामने आते हैं. इसी को लेकर यूपी पुलिस के साइबर ब्रांच टीम ने एक पोस्ट शेयर की है. ऐसे में आइए समझते हैं कि फेक जॉब ऑफर कैसे पहचान सकते हैं.
प्रोफेशनल की पहचान करें: फेक जॉब न्यूज पहचानने के लिए के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पहले प्रोफेशनल की पहचान कर लें. इसके लिए जिस जगह नौकरी की बात कही जा रही है उसके बारे में विस्तार से जान लें. वेबसाइट की डिटेल्स भी देख लें.
जॉब ऑफर को पहचानें: फेक जॉब से बचने के लिए जॉब ऑफर देने वाले से मिलना जरूरी है. जॉब ऑफर करने वाले को बिना मिले नौकरी ना लें.
संदिग्ध माध्यम पर रिपोर्ट करें: अगर आपको लगता है कि किसी ऐसे माध्यम से कॉल आ रही है जिसपर आपको संदेह है तो इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराएं. ध्यान रहे कि किसी भी संदेह वाले कॉल का जवाब सकारात्मक ना दें.
हाई सैलरी ऑफर: घोटालेबाज कभी-कभी पीड़ितों को लुभाने के लिए अवास्तविक रूप से हाई सैलरी का लालच देते हैं. अगर कोई पोस्टिंग आपकी योग्यता से ज्यादा आपको ऑफर कर रहा है तो यह फेक हो सकता है.
UP Police ने दी चेतावनी
फर्जी नौकरी के ऑफर्स से बचें! ऐसे ऑफर्स से आप #CyberSlavery का शिकार बन सकते हैं। हर जॉब ऑफर को वेरिफाई करें और विदेश जाने के लिए केवल Ministryofexternalaffairs के आधिकारिक माध्यमों का उपयोग करें।