Google Internship 2025: लाखों लोगों की ड्रीम कंपनी ‘गूगल’ में इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

Google Internship 2025: गूगल कंपनी में इंटर्नशिप करने का शानदार मौका, यहां देखें योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

By Kashaf Ara | February 27, 2025 4:30 PM
an image

Google Internship 2025: अगर आप भी इंटर्नशिप की तलाश में हैं और किसी अच्छे जगह से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आप के लिए शानदार अवसर है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक गूगल जो आपको इंटर्नशिप करने मौका दे रही है जहां पर जाकर आप विभिन्न पदों पर इंटर्नशिप कर सकते हैं ध्यान रहे ये मौका आपके हाथ से न निकल तो देर किस बात की जल्द ही करें अप्लाई. साथ ही आपको बता दें कि या इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़ी है .

कितने दिनों की होगी इंटर्नशिप ?

गूगल  में होने वाली इंटर्नशिप 12 से 14 हफ्तों तक चलेगी और आपको बता दें कि ये एक पेड पोजीशन  होगी लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कितने पैसे मिलेंगे .  लेकिन हां इस पोजीशन में फुल टाइम काम करने वाले लोगों को 94 लाख रुपए से लेकर  1.26 करोड़ रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

कौन हैं योग्य ?

यह उन भारतीय विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. गूगल इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को अपने यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप का मौका दे रही है साथ ही आपको बता दें कि यह गुगल समर 2025 के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मुहैया करा रहा है साथ ही यह इंटर्नशिप अमेरिका कंप्यूटर साइंस पढ़ाई करने वाले phD विद्यार्थियों के लिए है.

क्या है योग्यता ?

गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए उम्मीदवारों को सॉफ्टवेयर डिप्लोपमेंट या अन्य टेक्निकल फील्ड PHD प्रोग्राम होना चाहिए और इसके साथ साथ C/C ++ जावा या पाइथन से किसी एक या एक से अधिक लैंगुएज में सॉफ्टवेयर डिप्लोपमेंट और कोडिंग का एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को डेटा स्ट्रकचर या एल्गोरिदम की भी जानकारी होनी चाहिए यही नहीं यह जानकारी उन्होंने अकैडमिक या वर्क एक्सपीरियंस क्यों ना किया हो.

कैसे करें अप्लाई ?

  • गूगल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • आपको गूगल करियर सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न ,phD, समर 2025 टैब पर अप्लाई क्लिक करें.
  • अब आप उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड CV या रिज्यूमे अपनी ऑफिशियल और अनऑफिशियल ट्रांसस्क्रिप्ट अंग्रेजी में अपलोड करनी होगी साथ ही आपको रिज्यूमे सेक्शन में जाकर अपडेटेड CV और एजुकेशन सेक्शन ऑफिशियल और अनऑफिशियल  ट्रांसस्क्रिप्ट अपलोड करें.
  • ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ‘डिग्री स्टेट्स ‘के तहत ‘नाउ अटेंडिंग’ चुनें.

कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

गूगल में इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द कर लें. गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इंटर्नशिप में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 28 मार्च 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है यही नहीं  अगर उम्मीदवारों के सभी प्रोजेक्ट भर जाते हैं तो गूगल अपना एप्लीकेशन लिंक बंद भी कर सकता है. उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द से जल्द कर कहीं ये मौका आपके हाथ से न निकल जाए.

Also Read: Sarkari Naukri: NTPC में बंपर भर्ती, सैलरी 140000 तक, जल्द करें आवेदन

Also Read: Railway Group D 2025: रेलवे ग्रुप डी में 32000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version