Job Alert 2025: कम योग्यता, बड़ा मौका! 8वीं से ITI पास युवाओं के लिए 523 सरकारी पदों पर भर्ती

Job Alert 2025: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने 8वीं, 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए 523 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू है और अंतिम तिथि 30 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द mazagondock.in पर आवेदन करें.

By Pushpanjali | June 25, 2025 7:54 AM
an image

Job Alert 2025: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने 8वीं, 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. कुल 523 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जून 2025 तक चलने वाली है. इच्छुक अभ्यर्थी mazagondock.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

  • इस भर्ती में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस पद शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
  • फिटर – 52 पद
  • इलेक्ट्रिशियन – 40 पद
  • पाइप फिटर – 44 पद
  • वेल्डर – 35 पद
  • बढ़ई – 30 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 30 पद
  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 48 पद
  • ICTSM, COPA, RAC, रिगर आदि ट्रेड्स में भी रिक्तियां हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पदों को तीन ग्रुप में विभाजित किया है. ग्रुप ‘क’ में शामिल पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, ग्रुप ‘ख’ के अंतर्गत आने वाले पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा, ग्रुप ‘ग’ में आने वाले पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित पद के अनुसार आवश्यक योग्यता की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से अवश्य प्राप्त कर लें.

आयु सीमा

इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. ग्रुप ‘क’ के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रुप ‘ख’ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि ग्रुप ‘ग’ में शामिल पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 18 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाएं.
  2. ‘Apprentice Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. सभी निर्देश पढ़ने के बाद फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  4. अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करें.

Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version