पदों का विवरण
- इस भर्ती में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस पद शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
- फिटर – 52 पद
- इलेक्ट्रिशियन – 40 पद
- पाइप फिटर – 44 पद
- वेल्डर – 35 पद
- बढ़ई – 30 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 30 पद
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 48 पद
- ICTSM, COPA, RAC, रिगर आदि ट्रेड्स में भी रिक्तियां हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पदों को तीन ग्रुप में विभाजित किया है. ग्रुप ‘क’ में शामिल पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, ग्रुप ‘ख’ के अंतर्गत आने वाले पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा, ग्रुप ‘ग’ में आने वाले पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित पद के अनुसार आवश्यक योग्यता की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से अवश्य प्राप्त कर लें.
आयु सीमा
इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. ग्रुप ‘क’ के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रुप ‘ख’ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि ग्रुप ‘ग’ में शामिल पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 18 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाएं.
- ‘Apprentice Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- सभी निर्देश पढ़ने के बाद फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
- अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करें.
Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य
Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास