कुल इतने पदों के लिए निकाली गई है भर्ती
हैवी व्हीकल फैक्ट्री, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख इकाई है, जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर 1850 भर्तियां कर रही है. इस भर्ती के लिए जो भी पदनिराधारित किये गए हैं वो विभिन्न ट्रेडों के लिए हैं, जैसे कि कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट, पेंटर आदि. पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है, अनारक्षित के लिए 925, ईडब्ल्यूएस के लिए 163, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 435, एससी के लिए 313 और एसटी के लिए 14 पद उपलब्ध हैं.
पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास
HVF Vacancy 2025 in Hindi: ये योग्ता चाहिए भर्ती के लिए
जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं इसमें नौकरी पाने को तो जूनियर टेक्नीशियन के पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NAC/NTC/STC) का प्रमाणपत्र होना चाहिए. कुछ पदों के लिए काम का अनुभव भी आवश्यक है, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई है.
आधिकारिक नोटिस यहां पढ़ें
HVF Vacancy 2025 in Hindi: आयु सीमा और कितने मिलेंगे सैलरी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्य होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. चयनित जूनियर टेक्नीशियन को 21,000 रुपये का बेसिक सैलरी मिलेगा, साथ ही इंडस्ट्रियल डीयरनेस अलाउंस, स्पेशल अलाउंस और 3% वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्टिंग होगी. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट देना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाएंगे. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.
आवेदन फीस और अन्य निर्देश जानें
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये निर्धारित है. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. आवेदन करते समय अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना न भूलें, क्योंकि भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं इसी नंबर पर भेजी जाएंगी.
हैवी व्हीकल फैक्ट्री की भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवार इस अवसर का फायदा जरूर उठाएं और समय पर आवेदन करें.