IB Job for Graduates: ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3717 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “IB ACIO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Apply Online” विकल्प को चुनें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और मोबाइल नंबर/ईमेल से OTP वेरिफाई करें.
- लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें.
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, डिग्री सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन होने के बाद प्रिट लेकर रख लें.
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों के उम्र की गणना 10 अगस्त 2025 के आधार पर होगी.
IB ACIO Salary: कितनी होगी सैलरी?
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-7 के तहत वेतन दिया जाएगा. इसका बेसिक पे 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगा, इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें: वर्दी का रौब नहीं, भक्तों की थकान उतारने लगीं मैडम, कौन हैं कावंड़ियों के पैर दबाने वाली DSP ऋषिका सिंह