IB Job for Graduates: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट के लिए 3717 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 45000 से शुरू

IB Job for Graduates: ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट-mha.gov.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | July 19, 2025 10:55 AM
an image

IB Job for Graduates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3717 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तय की गई है.

IB Job for Graduates: ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3717 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “IB ACIO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब “Apply Online” विकल्प को चुनें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और मोबाइल नंबर/ईमेल से OTP वेरिफाई करें.
  • लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें.
  • स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, डिग्री सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन होने के बाद प्रिट लेकर रख लें.

आयु सीमा

उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों के उम्र की गणना 10 अगस्त 2025 के आधार पर होगी.

IB ACIO Salary: कितनी होगी सैलरी?

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-7 के तहत वेतन दिया जाएगा. इसका बेसिक पे 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगा, इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

ये भी पढ़ें: वर्दी का रौब नहीं, भक्तों की थकान उतारने लगीं मैडम, कौन हैं कावंड़ियों के पैर दबाने वाली DSP ऋषिका सिंह

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version