IBPS PO-SO Recruitment 2025: बिना देर किए करें अप्लाई! IBPS PO और SO भर्ती 2025 की डेडलाइन बढ़ी

IBPS PO-SO Recruitment 2025: IBPS ने PO और SO भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई तक बढ़ा दी है. कुल 6,215 पदों पर भर्ती होगी. योग्य अभ्यर्थी ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. स्नातक डिग्री और साफ क्रेडिट हिस्ट्री आवश्यक है.

By Pushpanjali | July 22, 2025 6:52 AM
an image

IBPS PO-SO Recruitment 2025: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान कुल 6,215 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 5,208 पद PO के लिए और 1,007 पद SO के लिए आरक्षित हैं.

बैंकों में पीओ पद के लिए रिक्तियों का विवरण

बैंक का नामरिक्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा1000
बैंक ऑफ इंडिया700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र1000
केनरा बैंक1000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया500
इंडियन ओवरसीज बैंक450
पंजाब नेशनल बैंक200
पंजाब एंड सिंध बैंक358
कुल रिपोर्टेड रिक्तियां5208

योग्यता और आवेदन शुल्क

  • आवेदन के समय उम्र 1 जुलाई 2025 को 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • SC/ST/PwBD वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है, जबकि अन्य सभी के लिए 850 रुपए है.

क्रेडिट हिस्ट्री भी होगी जरूरी

आईबीपीएस ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों की क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL रिपोर्ट) साफ होनी चाहिए. यदि किसी खाते में बकाया राशि है और रिपोर्ट अपडेट नहीं है, तो अभ्यर्थी को एनओसी प्रस्तुत करना होगा. ऐसा न करने पर ऑफर लेटर रद्द किया जा सकता है. अंतिम निर्णय संबंधित बैंक का होगा.

Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version